बप्पी लहिरी इतने सोने के हैं मालिक
2014 में बीजेपी की तरफ से बप्पी लहिरी ने पश्चिम बंगाल के सीरमपुर से लोकसभा चुनाव लड़े थे। उस दौरान उन्होंने एक एफिडेविट जमा किया था। जिसमें बताया गया था कि उनके पास लगभग 754 ग्राम सोना है। जिसकी कीमत उस समय के हिसाब से 17,67,451 लाख रुपये थे। बता दें बप्पी दा का असली नाम आलोकेश लहिरी है।
Kangana Ranaut के हक में बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला, BMC को लगाई जोरदार फटकार
करोड़ों की संपत्ति के मालिक हैं बप्पी दाबप्पी लहिरी की कुल संपत्ति के बारें में बात करें तो वह 12 करोड़ रुपयों की संपत्ति के मालिक हैं। जिसमें उनकी 5 लग्जरी कारें शामिल हैं। जिसमें बीएमडब्ल्यू, और ऑडी जैसी कारें शामिल है। उनके पास एक टेस्ला x कार है। जिसकी कीमत 55 लाख रुपए है। वहीं उनके पास 4.62 किलो चांदी भी है। जिसकी कीमत 2,20,000 रुपए है। आपको यह जानकर हैरानी होगी कि बप्पी दा ने अपने सुपरहिट गानों की गोल्ड प्लेटेड बनाकर लगाई हुई है।
Ananya Pandey की कजन अलाना ने बाथटब पर बैठकर किया ब्वॉयफ्रेंड को किस, मां ने दिया ऐसा जवाब
बंगाली फिल्म से की थी करियर की शुरूआत
19 साल की उम्र में बप्पी लहिरी ने अपने करियर की शुरूआत की थी। उन्होंने बंगाली फिल्म ‘दादू’ में पहला गाना गाया था। जिसके बाद 1973 में उन्होंने फिल्म शिकारी के लिए म्यूजिक कंपोज किया था। जिसके बाद से उनका करियर सातवें आसमान पर पहुंच गया था। वारदात, डिस्को डांसर, कमांडो, गैंग लीडर, शराबी जैसी सुपरहिट फिल्मों में गाना गाया था।