scriptGood News: ‘तेरी मिट्टी’ और ‘फिलहाल’ के गायक बी प्राक बनने वाले हैं पिता | Patrika News
बॉलीवुड

Good News: ‘तेरी मिट्टी’ और ‘फिलहाल’ के गायक बी प्राक बनने वाले हैं पिता

अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म ‘केसरी’ ( Kesari ) के लिए ‘तेरी मिट्टी’ ( Teri Mitti ) सॉन्ग गाने वाले सिंगर बी प्राक ( B Praak ) जल्द ही पिता बनने वाले हैं। प्राक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की।

Jun 24, 2020 / 11:35 am

पवन राणा

Good News: 'तेरी मिट्टी' और 'फिलहाल' के गायक बी प्राक बनने वाले हैं पिता
1/3

अभिनेता अक्षय कुमार ( Akshay Kumar ) की फिल्म 'केसरी' ( Kesari ) के लिए 'तेरी मिट्टी' ( Teri Mitti ) सॉन्ग गाने वाले सिंगर बी प्राक ( B Praak ) जल्द ही पिता बनने वाले हैं। प्राक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर ये जानकारी अपने फैंस के साथ साझा की।

Good News: 'तेरी मिट्टी' और 'फिलहाल' के गायक बी प्राक बनने वाले हैं पिता
2/3

अपनी और पत्नी मीरा की फोटो के कैप्शन में उन्होंने लिखा,'हे बेबी! मम्मी और डैडी आपका इंतजार कर रहे हैं।' प्राक ने पिछले साल अप्रेल में शादी की थी।

Good News: 'तेरी मिट्टी' और 'फिलहाल' के गायक बी प्राक बनने वाले हैं पिता
3/3

गौरतलब है कि 'केसरी' के बाद अक्षय और प्राक की जोड़ी म्यूजिक सिंगल 'फिलहाल' ( Filhall Song ) में नजर आई। इसके दूसरे पार्ट की भी घोषणा हो चुकी है।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / Good News: ‘तेरी मिट्टी’ और ‘फिलहाल’ के गायक बी प्राक बनने वाले हैं पिता

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.