बॉलीवुड

म्यूजिक माफिया बयान पर Sonu Nigam को मिला Adnan Sami का सपोर्ट, शोषण और कंट्रोल करने की कही बात

सिंगर सोनू निगम ( Sonu Nigam) को मिला अदनान सामी ( Adnan Sami ) का सर्मथन
इंस्टाग्राम पर म्यूजिक माफिया ( Music Mafia ) को लेकर किया पोस्ट

Jun 23, 2020 / 01:16 pm

Shweta Dhobhal

Singer Adan Sami Support Sonu Nigam

नई दिल्ली। अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत ( Sushant Singh Rajput ) की मौत के बाद से बॉलीवुड में नेपोटिज्म ( Nepostism ) को लेकर एक हलचल शुरू हो गई है। बड़ी-बड़ी हस्तियां खुलकर सामने आकर बोलने लगी है। इस वक्त पूरी इडंस्ट्री दो गुटों ( Bollywood divide in two parts ) में बंट चुकी है। जहां एक ओर सलमान खान ( Salman Khan ) और करण जौहर ( Karan Johar ) को मूवी माफिया ( Movie Mafia ) जा रहा है। तो वहीं दूसरी तरफ गायक सोनू निगम ( Sonu Nigam ) ने इंडस्ट्री के ‘म्यूजिक माफिया’ के मुद्दे पर भी कई सवाल खड़े दिए।। कुछ समय पहले सोनू निगम ( Sonu Nigam Video ) ने एक वीडियो बनाया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि म्यूजिक इंडस्ट्ररी ( Music Industry ) से भी कभी ऐसी खबर आ सकती है। जिसमें उन्होंने बिना लिए सलमान खान पर निशाना साधा था। इस बीच गायक अदनान सामी ( Adan Sami ) ने एक पोस्ट लिखकर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

 

सिंगर अदनान सामी ने सोनू निगम को स्पोर्ट करते हुए अपने इंस्टाग्राम ( Adnan Sami Instagram ) पर एक लंबा पोस्ट लिखकर कहा कि ‘इंडियन फिल्म इंडस्ट्री को इसे गंभीरता से लेने की जरूरत है। खासकर संगीत के संदर्भ में, नए गायकों, दिग्गज गायकों, संगीतकारों और संगीत निर्माताओं का शोषण हो रहा है।’ अदनान सामी ने कहा कि ‘आखिर क्रिएटिविटी को कंट्रोल करने की कोशिश क्यों की जाती है, वो भी उनके द्वारा जिन्हें क्रिएटिविटी के बारे में कुछ नहीं पता। हम 130 करोड़ भारत के लोग हैं और हमें सब कुछ मिला है लेकिन इसके बावजूद रीमेक और रीमिक्सिस?’

 

अदनाम सामी ने आगे लिखते हुए कहा ‘भगवान के लिए इसे रोकिए और असली टैलेंट और दिग्गज कलाकारों को सांस लेने दीजिए। क्या आपके पास फिल्म और म्यूजिक माफिया ( Music Mafia ) हैं जिन्होंने अपने आपको स्वयंभू देवाताओं के रूप में खुद को हकदार बताया है? जिन्होंने इतिहास से कुछ भी नहीं सीखा कि आप आर्ट और क्रिएटिविटी को कंट्रोल नहीं कर सकते?’ उन्होंने यह भी कहा कि ‘बस अब बहुत हो गया। बदलाव यहां पर है… आपके दरवाजे पर दस्तक दे रहा है। तैयार हों चाहें नहीं, यह आ रहा है। अपने आपको संभालो। जैसा कि अब्राहम लिंकन ने कहा- आप कुछ लोगों को कुछ समय के लिए मूर्ख बना सकते हैं, लेकिन आप सभी लोगों को हर समय पागल नहीं बना सकते हैं।’

 

Hindi News / Entertainment / Bollywood / म्यूजिक माफिया बयान पर Sonu Nigam को मिला Adnan Sami का सपोर्ट, शोषण और कंट्रोल करने की कही बात

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.