स्टूडियों में छेड़ने का लगाया था आरोप
मीशा ने बताया था कि वह एक बार वह अपने पति संग अली जफर के ससुराल किसी कार्यक्रम में गई थीं। जहां उनकी मुलाकात उनसे भी हुई थी। तभी अली उन्हें उनके घर के रिकॉर्डिंग स्टूडियो में ले गए और वहां उन्होंने उनका यौन शोषण किया। जब यह खबर सामने आई तो अली ने उन पर लगे तमाम आरोपों को गलत बताया था। वहीं इस सजा मिलने पर पर मीशा ने सिस्टम पर धांधली का आरोप लगाया है। खबरों की मानें तो मीशा के वकील इस फैसले को चुनौती देने की प्लानिंग कर रहे हैं।
बॉलीवुड अभिनेताओं पर भी लग चुका है यौन शोषण का आरोप
आपको बता दें यौन शोषण मामले में बॉलीवुड के कई अभिनेता भी फंस गए हैं। जिसमें फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप का नाम भी शामिल है। हाल ही में अभिनेत्री पायल घोष ने अनुराग कश्यप पर यौन शोषण के आरोप लगाए हैं। साल 2014 -15 में किसी फिल्म के सिलसिले में पायल अनुराग के घर गई थी। वहीं पर अनुराग ने उनके साथ गलत व्यवहार किया था।
अनुराग कश्यप पर यौन शोषण का आरोप लगाने वाली पायल घोष ने हत्या होने का किया जिक्र, ट्वीट में लिखा-‘छत से लटकते हुए मिल सकती है उनकी लाश’
नाना पाटेकर
बॉलीवुड अभिनेता नाना पाटेकर भी यौन शोषण मामले में फंस चुके हैं। जी हां, अभिनेत्री तनुश्री दत्ता ने नाना पाटेकर पर आरोप लगाया था कि एक फिल्म के गाने की शूटिंग के उन्होंने गलत ढंग से छुआ था। इन तमाम आरोपो को नाना पाटेकर ने गलत बताया था। आपको बता दें तनुश्री की शिकायत के बाद ही देश में मीटू की शुरुआत हुई थी।
नाना पाटेकर को मुंबई पुलिस से मिली क्लीन चिट
आलोक नाथ
बड़े और छोटे पर्दे पर हमेशा से पिता का रोल निभाने वाले आलोक नाथ पर भी यौन शोषाण का आरोप लग चुका है। उन पर यह आरोप मीटू मूवमेंट के तहत ही लगे थे। टीवी राइटर और डायरेक्टर विनीता नंदा ने फेसबुक पोस्ट के जरिए आलोक नाथ पर यौन उत्पीड़न के आरोप लगाए थे।विनीता नंदा के बाद तीन और एक्ट्रेसेस ने आलोक नाथ पर गंभीर आरोप लगा था।