सिमी ने अपने ट्विटर पर ट्वीट (Simi Grewal tweet) nकरते हुए बताया कि मैं कंगना की तारीफ करती हूं जो मुझसे ज्यादा बोल्ड और बहादुर (Simi Grewal appreciate Kangana bravery) हैं। सिर्फ मुझे पता है कि कैसे एक ‘ताकतवर’ आदमी ने मेरे करियर को चालाकी बर्बाद करने की कोशिश (Simi Grewal career was tried to destroyed by powerful person) की थी। मैं चुप रही। क्योंकि मैं उतनी बहादुर नहीं हूं… कंगना
सिमी ने आगे लिखा- मुझे नहीं पता कि आप सब लोग कंगना का अर्नब के साथ इंटरव्यू देखने के बाद कैसा महसूस कर रहे हैं। लेकिन इसने मुझे परेशान कर दिया है। मैं ये जानकर घबराहट से भरी हुई हूं कि सुशांत सिंह राजपूत के साथ क्या-क्या हुआ होगा (Simi Grewal felt depressed) और ऐसे कितने आउटसाइडर्स बॉलीवुड में इससे गुजरते हैं। ये बदलान बहुत जरूरी है।
सिमी ने एक और ट्वीट करते हुए लिखा- जब अमेरिका में जॉर्ज फ्लॉयड (George Floyd) की हत्या हुई तो इसने वहां जागरुकता पैदा हुई। इसी तरह शायद सुशांत सिंह राजपूत का निधन भी बॉलीवुड में बदलाव की रोशनी हो। सिमी के इन ट्वीट्स को यूजर्स बेहद सराह रहे हैं। कंगना को उनका सपोर्ट मिलने (Simi Grewal supports Kangana Ranaut) को सुशांत के फैंस एक अच्छी मुहिम बता रहे हैं। फैंस सुशांत के लिए कई लोगों के सामने आने की खुशी भी (Sushant fans happy on Simi Grewal support) जता रहे हैं। सुशांत के फैंस का कहना है कि उन्होंने पूरे इंडिया को बदलकर रख दिया है। वहीं कई यूजर्स सिमी से उस इंसान का नाम भी पूछ रहे हैं जिसने उनका करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी।
बता दें कि कंगना ने हाल ही में रिपब्लिक टीवी से बातचीत में कई अहम खुलासे किए हैं। उन्होंने मुंबई पुलिस को अपना स्टेटमेंट रिकॉर्ड करवाने के लिए भी कहा है।