‘अमिताभ बच्चन के बाद अगर कोई बिजी ऐक्टर तो वह आप’
इंटेस लुक में अपनी फोटो शेयर करते हुए उन्होंने कहा, कृपया : काम की जरूरत है, हंस भी सकता हूं। हालांकि नेटिजंस ने उनकी विभिन्न परियोजना में उनके काम की तारीफ की थी। एक यूजर ने लिखा, ‘आर्या में आपका काम बहुत खूब था।’ इस पोस्ट पर अपूर्व लखिया ने लिखा है, ‘सर, मैं अमिताभ बच्चन के बाद अगर किसी बिजी ऐक्टर को जानता हूं तो वह आप हैं। इस पर सिकंदर ने जवाब दिया है, सर, क्या आप चाहते हैं कि मैं चुल्लू भर पानी में डूब जाऊं।’ अंगद बेदी ने भी उनके पोस्ट पर फनी इमोजी बनाकर जवाब दिया।
अनुपम के हैं बेटे
गौरतलब है कि सिकंदर खेर अभिनेत्री से राजनेता बनीं किरण खेर ( Kiran Kher ) और उनके पहले पति गौतम बैरी के बेटे हैं। किरण ने बाद में अनुपम खेर ( Anupam Kher ) से शादी कर ली। इस तरह वह अनुपम के सौतेले बेटे हैं।
2008 में रखा बॉलीवुड में कदम
सिकंदर ने अपने बॉलीवुड करियर की शुरूआत निर्माता संजय गुप्ता की मूवी ‘वुडक्राफ्ट विला’ से 2008 में की थी। इसके बाद आशुतोष गोवारीकर की ‘खेलें हम जी जान से’ अब्बास-मस्तान की फिल्म ‘औरंगजेब’ की। इसमें ऋषि कपूर और अर्जुन कपूर भी लीड रोल में थे। ‘तेरे बिन लादेन’ और सोनम कपूर स्टारर ‘द जोया फैक्टर’ में उनके काम की खूब प्रशंसा हुई।