‘अगली गोली किसके नाम की?’, Sidhu Moose Wala की हत्या के बाद पंजाबी सिंगर्स को मिल रही आतंकी संगठन की धमकी
सिंगर की हत्या 29 मई को उनके गांव के पास की गई, जिस समय वो अपने काले रंग की थार में सवार थे और उनके गाने ‘295’ में सेम तारीख का जिक्र किया गया है. साथ ही उनके आखिरी गाने ‘The Last Ride’ में भी इस दिन का जिक्र आया हुआ है. यूजर्स का कहना है कि ‘सिद्धू मूसेवाला के गाने का टाइटल ‘295’ था और उनकी मौत की तारीख देखी जाए तो वो भी 29-5-2022 है’. वहीं दूसरे यूजर्स का कहना है कि ‘सिद्धू मूसेवाला का लेटेस्ट और आखिरी गाने ‘The Last Ride’ का पोस्टर एक दम सेम है, जैसे उनकी की हत्या हुई है’.
यूजर्स का कहना है कि ‘अगर उनके गानों को ध्यान से सुना और पढ़ा जाए तो वो सिंगर की असल जिंदगी और मौत से काफी मेल खाते हैं’. इसके अलावा उनकी मौत को उनके गुरू Tupac की तरह भी बताई जा रही है. खबरों की माने तो साल 1996 में हॉलीवुड सिंगर Tupac की मौत भी गोलियां मार कर की गई थी. वो भी काले रंग की कार में सामने की ओर बैठे थे. उसी तरह से सिद्धू मूसेवाला को भी मारा गया. बता दें कि सिद्धू मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी पंजाब के गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के कनाडा में बैठे गुर्गे गोल्डी बराड़ ने ली है.