हालांकि, इस बात की अभी कोई पुष्टी नहीं की जा सकती कि इस बात में कितनी सच्चाई है? दरअसल, सामने आ रही खबरों की माने तो गोल्डी बराड़ का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो इस बात का खुलासा कर रहा है. वीडियो में जो शख्स नजर आ रहा है वो अपने चेहरे पर काले रंगा का नकाब लगाए नजर आ रहा है, जिससे इस बात का अंदाजा लगा पाना मुश्किल है कि वो शख्स गोल्डी बराड़ ही है. इसलिए वीडियो को लेकर भी किसी की तरफ सो कोई पुष्टी नहीं की गई है, लेकिन शख्स की आवाज की पुष्टि पंजाब और दिल्ली पुलिस ने की है.
वीडियो में शख्स बता रहा है कि ‘चुनाव के दौरान मूसेवाला के लोगों ने उससे कहा था कि आप उसकी जान बख्श दो, आपको दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे. उसके बाद आपको गुरुद्धारा साहिब में जाकर कसम खानी पड़ेगी कि आप सिद्धू मूसेवाला का कुछ भी नहीं करोगे’. साथ ही वो बता रहा है कि ‘इस ऑफर को उसने ठुकरा दिया था, क्योंकि वो किसी भी सूरत में समझौता नहीं करना चाहता था’. जारी इस वीडियो की क्या सच्चाई है इस बात का खुलासा जब तक पंजाब और दिल्ली पुलिस की ओर से नहीं किया जा सकता तब तक वो शख्स गोल्डी बराड़ ही है ये कहना ठीक नहीं होगा.
यह भी पढ़ें
‘मुझे छुड़ाने के लिए मोदी जी को देश का सारा पैसा श्रीलंका को देना पड़ेगा..’, Rakhi Sawant को इस बात का लग रहा डर
वीडियो में शख्स बता रहा है कि ‘चुनाव के दौरान मूसेवाला के लोगों ने उससे कहा था कि आप उसकी जान बख्श दो, आपको दो करोड़ रुपये दिए जाएंगे. उसके बाद आपको गुरुद्धारा साहिब में जाकर कसम खानी पड़ेगी कि आप सिद्धू मूसेवाला का कुछ भी नहीं करोगे’. साथ ही वो बता रहा है कि ‘इस ऑफर को उसने ठुकरा दिया था, क्योंकि वो किसी भी सूरत में समझौता नहीं करना चाहता था’. जारी इस वीडियो की क्या सच्चाई है इस बात का खुलासा जब तक पंजाब और दिल्ली पुलिस की ओर से नहीं किया जा सकता तब तक वो शख्स गोल्डी बराड़ ही है ये कहना ठीक नहीं होगा.
इतना ही नहीं इस वीडियो में शख्स ने सिद्धू मूसेवाला की कत्ल की पूरी जिम्मेदारी लेते हुए कहा कि ‘हमारे दो भाइयों के कत्ल में मूसेवाला का किसी किसी न किसी तौर पर हाथ था. इसलिए हमने दोनों के नुकसान की भरपाई की है. हमें सिद्धू के कत्ल करने का कोई पछतावा नहीं है’. इस शख्स ने कहा कि ‘सिद्धू मूसेवाला के मरने के बाद उसे एक शहीद और योद्धा कहा जा रहा है, लेकिन जब वो जिंदा था तो लोग उसकी बुराई करते थे’. इसके अलावा वीडियो में शख्स ने मिड्डूखेड़ा और गुरलाल बराड़ के कत्ल के बारे में भी बात की. उसने कहा कि ‘उनके कत्ल के मामले में कानून ने सही तरीके से काम नहीं किया. कानून ने अपना काम नहीं किया और हमने हथियार उठाकर बदला ले लिया’.