सिद्धार्थ मल्होत्रा ने कियारा आडवाणी के साथ 7 फरवरी को राजस्थान के सूर्यगढ़ पैलेस में सात फेरे लिए। एक-दूजे के सात जन्मों तक हो चुके सिड-कियारा ने मुंबई में ग्रैंड रिसेप्शन देकर सभी का दिल जीत लिया। कियारा आडवाणी की रिसेप्शन ड्रेस भी फैशन डिजाइनर मनीष मल्होत्रा ने ही डिजाइन की है।
यह भी पढ़ें
बॉक्स ऑफिस पर पठान का जलवा कायम, 18वें दिन की ताबातोड़ कमाई
कियारा का लुक देखकर सभी देखने वाले दंग रह गए। जहां कियारा-सिद्धार्थ की शादी के बाद से ही कियारा की प्रेगनेंसी न्यूज हर जगह सोशल मीडिया पर छाई हुई थी। आलिया भट्ट की तरह कियारा आडवाणी भी प्रेगनेंट हैं। लेकिन इस मॉर्डन लुक में अपना कर्वी फिगर दिखाकर कियारा ने साफ कर दिया है की वह प्रेगनेंट नहीं हैं।
बहरहाल, कियारा आडवाणी के रिसेप्शन में भी काफी करोड़ों का खर्चा हुआ है। लैविश पार्टी में सभी गेस्ट के लिए स्पेशल गिफ्ट भी दिए गए। इस मैके पर सिद्धार्थ मल्होत्रा-कियारा आडवाणी बेहद ही खुश नजह आए। इन दोनों की यह फोटो तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रहीं हैं। वैसे अभी तक कियारा ने अपने सोशल मीडिया साइट पर कोई फोटो शेयर नहीं की हैं।
यह भी पढ़ें