सिद्धांत चतुर्वेदी (Actor Siddhant Chaturvedi) को लगातार एक के बाद बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने यशराज बैनर ( Yash Raj banner film ) की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ ( Bunty Aur Babli 2 ) साइन की थी। अब सिद्धांत एक्सेल एंटरटेनमेंट ( Excel Entertainment) और शकुन बत्रा ( Shakun Batra) की आने वाली वाली एक्शन फिल्म ( upcoming action film ) का हिस्सा बनने जा रहे हैं।
•Jun 23, 2020 / 10:22 am•
Shaitan Prajapat
Siddhant Chaturvedi
फिल्म ‘गली बॉय से बॉलीवुड में डेब्यू ( Bollywood debut with film Gully Boy ) करने वाले अभिनेता सिद्धांत चतुर्वेदी (Actor Siddhant Chaturvedi) को लगातार एक के बाद बड़े ऑफर्स मिल रहे हैं। पिछले दिनों उन्होंने यशराज बैनर ( Yash Raj banner film ) की फिल्म ‘बंटी और बबली 2’ ( Bunty Aur Babli 2 ) साइन की थी। ताजा खबरों के अनुसार, अब सिद्धांत एक्सेल एंटरटेनमेंट ( Excel Entertainment) और शकुन बत्रा ( Shakun Batra) की आने वाली वाली एक्शन फिल्म ( upcoming action film ) का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इसकी साल के अंत तक शूटिंग शुरू हो जाएगी। बताया जा रहा है कि इसमें अभिनेता का एक्शन अवतर देखने को मिलेगा।
Hindi News / Entertainment / Bollywood / एक्शन थ्रिलर फिल्म में नजर आएंगे सिद्धांत चतुर्वेदी, 2020 के अंत तक शुरू होगी शूटिंग