सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी एक्टिंग से तो लोगों के दिलों में राज करते हैं। लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कविता भी सुनाते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी कविता से हर किसी को हैरान कर दिया है।
गुजरती एम्बुलेंस
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने कमरे के कोने में बैठे हैं। उनकी कविता का टाइटल है- ‘गुजरती एम्बुलेंस’। वीडियो की शुरुआत में एक एंबुलेस के सायरन की आवाज सुनाई देती है। जिसके बाद सिद्धांत कहते हैं-
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने कमरे के कोने में बैठे हैं। उनकी कविता का टाइटल है- ‘गुजरती एम्बुलेंस’। वीडियो की शुरुआत में एक एंबुलेस के सायरन की आवाज सुनाई देती है। जिसके बाद सिद्धांत कहते हैं-
खिड़की पर बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्बुलेंस की आवाजें
हर सेकंड जैसे कोई अपना आखिरी सांसें ले रहा हो
दिल थोड़ा सहम तो जाता है, भले ही वो गुजरता हुआ इंसान अपना भी न हो।
हर सेकंड जैसे कोई अपना आखिरी सांसें ले रहा हो
दिल थोड़ा सहम तो जाता है, भले ही वो गुजरता हुआ इंसान अपना भी न हो।
पिछले साल की तरह इस साल शायद वो हौंसला कायम भी न हो
क्योंकि जीत के पहले जो हमने जश्न मनाया था, इस बार जश्न मनाने की कोई वजह भी न हो।
सोचता हूं, क्या करें…बैठे-बैठे चलो घर पे अलमारी सजाते हैं
या फिर कहीं बढ़िया सी जगह छुट्टी मनाते हैं
इन घटती सांसों से दूर कहीं और हम अपनी सुकून की सांस चुराते हैं।
क्योंकि जीत के पहले जो हमने जश्न मनाया था, इस बार जश्न मनाने की कोई वजह भी न हो।
सोचता हूं, क्या करें…बैठे-बैठे चलो घर पे अलमारी सजाते हैं
या फिर कहीं बढ़िया सी जगह छुट्टी मनाते हैं
इन घटती सांसों से दूर कहीं और हम अपनी सुकून की सांस चुराते हैं।
रोजाना बढ़ते बिस्तर की मांगों से बेफिक्र होके हम अपनी चादर फैलाते हैं
ऑनलाइन कपड़े मंगाएं, टिकट कटाएं, सूटकेस निकालें पर
खिड़की पे बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्बुलेंस की आवाजें
ऐसा लगता है जैसे कोई अपना…
दिल थोड़ा सहम तो जाता है क्योंकि…
उस एम्बुलेंस का रस्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है।
ऑनलाइन कपड़े मंगाएं, टिकट कटाएं, सूटकेस निकालें पर
खिड़की पे बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्बुलेंस की आवाजें
ऐसा लगता है जैसे कोई अपना…
दिल थोड़ा सहम तो जाता है क्योंकि…
उस एम्बुलेंस का रस्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है।
सेलेब्स ने किए कमेंट
सिद्धांत चतुर्वेदी की इस कविता को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है। उनकी वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। साथ ही, सेलेब्स भी उनकी इस कविता की तारीफ कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत शकुन बत्रा की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। इसके अलावा, वह फिल्म ‘फोन भूत’ में भी दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं।
सिद्धांत चतुर्वेदी की इस कविता को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है। उनकी वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। साथ ही, सेलेब्स भी उनकी इस कविता की तारीफ कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत शकुन बत्रा की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। इसके अलावा, वह फिल्म ‘फोन भूत’ में भी दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं।