scriptकोरोना महामारी पर सिद्धांत चतुर्वेदी की दिल छू लेने वाली कविता | Siddhant Chaturvedi pens down emotional peom on covid situation | Patrika News
बॉलीवुड

कोरोना महामारी पर सिद्धांत चतुर्वेदी की दिल छू लेने वाली कविता

कोरोना से पूरा देश एक बार फिर बेहाल है। देशभर में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़ती जा रही है। ऐसे में महाराष्ट्र में 15 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है। इस बीच सिद्धांत चतुर्वेदी ने कोरोना पर एक दिल छू लेने वाली कविता लिखी है।

Apr 21, 2021 / 01:51 pm

Sunita Adhikari

siddhant_chaturvedi.jpg

siddhant chaturvedi

नई दिल्ली। देश में एक बार फिर कोरोना का कहर देखने को मिल रहा है। हर तरफ अफरा-तफरी का माहौल है। आए दिन लाखों की संख्या में लोग कोरोना से संक्रमित हो रहे हैं। महाराष्ट्र और दिल्ली जैसे राज्यों में सबसे बुरी हालत है। यही वजह है कि महाराष्ट्र में 15 दिन का और दिल्ली में 6 दिन का लॉकडाउन लगा हुआ है। बॉलीवुड सेलेब्स भी अपने घरों में हैं। कई स्टार्स सोशल मीडिया पर लोगों को मास्क पहनने की अपील कर रहे हैं। लेकिन इस बीच ‘गली बॉय’ फेम एक्टर सिद्धांत चतुर्वेदी ने एक ऐसी कविता सुनाई है, जिसमें कोविड से मची हाहाकार का जिक्र किया गया है।
सिद्धांत चतुर्वेदी अपनी एक्टिंग से तो लोगों के दिलों में राज करते हैं। लेकिन वह अक्सर सोशल मीडिया पर अपनी कविता भी सुनाते हैं, जिन्हें फैंस काफी पसंद करते हैं। अब एक बार फिर उन्होंने अपनी कविता से हर किसी को हैरान कर दिया है।
https://twitter.com/hashtag/GuzartiAmbulance?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw
गुजरती एम्बुलेंस
सिद्धांत चतुर्वेदी ने अपना एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में वह अपने कमरे के कोने में बैठे हैं। उनकी कविता का टाइटल है- ‘गुजरती एम्बुलेंस’। वीडियो की शुरुआत में एक एंबुलेस के सायरन की आवाज सुनाई देती है। जिसके बाद सिद्धांत कहते हैं-
खिड़की पर बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्बुलेंस की आवाजें
हर सेकंड जैसे कोई अपना आखिरी सांसें ले रहा हो
दिल थोड़ा सहम तो जाता है, भले ही वो गुजरता हुआ इंसान अपना भी न हो।
पिछले साल की तरह इस साल शायद वो हौंसला कायम भी न हो
क्योंकि जीत के पहले जो हमने जश्न मनाया था, इस बार जश्न मनाने की कोई वजह भी न हो।
सोचता हूं, क्या करें…बैठे-बैठे चलो घर पे अलमारी सजाते हैं
या फिर कहीं बढ़िया सी जगह छुट्टी मनाते हैं
इन घटती सांसों से दूर कहीं और हम अपनी सुकून की सांस चुराते हैं।
रोजाना बढ़ते बिस्तर की मांगों से बेफिक्र होके हम अपनी चादर फैलाते हैं
ऑनलाइन कपड़े मंगाएं, टिकट कटाएं, सूटकेस निकालें पर
खिड़की पे बैठते ही फिर वही गुजरती हैं एम्बुलेंस की आवाजें
ऐसा लगता है जैसे कोई अपना…
दिल थोड़ा सहम तो जाता है क्योंकि…
उस एम्बुलेंस का रस्ता मेरे घर के नीचे से होकर भी जाता है।
सेलेब्स ने किए कमेंट
सिद्धांत चतुर्वेदी की इस कविता को काफी पसंद किया जा रहा है। सोशल मीडिया पर उनकी वीडियो जमकर वायरल हो रही है। उनकी वीडियो पर अब तक लाखों व्यूज आ चुके हैं। साथ ही, सेलेब्स भी उनकी इस कविता की तारीफ कर रहे हैं। वर्क फ्रंट की बात करें तो सिद्धांत शकुन बत्रा की अगली फिल्म में नजर आने वाले हैं। इसमें उनके साथ एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण और अनन्या पांडे लीड रोल में हैं। इसके अलावा, वह फिल्म ‘फोन भूत’ में भी दिखाई देंगे। इसमें उनके साथ कटरीना कैफ और ईशान खट्टर लीड रोल में हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / कोरोना महामारी पर सिद्धांत चतुर्वेदी की दिल छू लेने वाली कविता

ट्रेंडिंग वीडियो