बॉलीवुड

Siddhant Chaturvedi Yudhra: ‘युद्धरा’ से सिद्धांत चतुर्वेदी का फर्स्ट लुक वायरल, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Yudhra Release: सिद्धांत चतुर्वेदी की फिल्म ‘युध्रा’ की रिलीज डेट से लेकर इसका फर्स्ट लुक सामने आ गया है।

मुंबईAug 26, 2024 / 02:35 pm

Gausiya Bano

सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म ‘युध्रा’

Yudhra Release: गली बॉय फेम सिद्धांत चतुर्वेदी की अपकमिंग फिल्म ‘युध्रा’ से फर्स्ट लुक रिलीज हो गया है। इसके साथ ही फिल्म से जुड़ी सभी डिटेल्स भी ऑफिशियल सामने आ गई है। सिद्धांत ने खुद अपने इंस्टाग्राम पर फिल्म का पहला लुक और रिलीज डेट की घोषणा की है। इन तस्वीरों में सिद्धांत खून से लथपथ दिखाई दे रहे हैं। इसके अलावा एक्टर के एक हाथ में लॉलीपॉप और दूसरे हाथ में बंदूक दिखाई दे रही है। सिद्धांत ने पोस्टर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘गुस्से का एक नया नाम है।’

कब रिलीज होगी युध्रा फिल्म?

सिद्धांत की युध्रा सिनेमाघरों में इस साल 20 सितंबर को रिलीज होगी। रवि उदयवार के डायरेक्शन में बनी युध्रा को एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनाया गया है। इस फिल्म में सिद्धांत के साथ मालविका मोहनन, गजराव राव, राम कपूर और राघव जुयाल भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।

यह भी पढ़ें

Akshay Kumar की हीरोइन Amy Jackson ने बॉयफ्रेंड से की शादी, सामने आई पहली फोटो

बता दें कि सिद्धांत चतुर्वेदी ने 2016 में आई ‘लाइफ सही है’ से अपने एक्टिंग करियर की शुरुआत की थी। इसके बाद वे 2017 में आई वेब सीरीज ‘इनसाइड एज’ में नजर आए थे। इस वेब सीरीज में विवेक ओबेरॉय, ऋचा चड्ढा, तनुज विरवानी, अंगद बेदी, सयानी गुप्ता जैसे कलाकार भी हैं। हालांकि, उन्हें पहचान 2019 में आई फिल्म ‘गली बॉय’ से मिली। इसमें उन्होंने एमसी शेर का किरदार निभाया था। इस फिल्म को जोया अख्तर ने डायरेक्ट किया है, जबकि रीमा कागती ने लिखा था। इस फिल्म में रणवीर सिंह ने आलिया भट्ट के साथ मुख्य भूमिका निभाई थी। सिद्धांत ने ‘बंटी और बबली 2’, ‘गहराइयां’, ‘फोन भूत’ जैसी फिल्में भी की हैं। एक्टर जल्द ही ‘धड़क 2’ में भी नजर आएंगे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Siddhant Chaturvedi Yudhra: ‘युद्धरा’ से सिद्धांत चतुर्वेदी का फर्स्ट लुक वायरल, जानें कब रिलीज होगी फिल्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.