बॉलीवुड

Shweta Tiwari ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर कर दिया हैरान, डांस देख बोलीं Raveena Tandon- मुझे ट्रॉमा हो गया

श्वेता तिवारी ने शो में यलो साड़ी पहनकर ‘टिप टिप बरसा पानी’ सॉन्ग पर डांस किया। श्वेता की यह परफॉर्मेंस पानी में भीगते हुए बहुत ही सेंशुअस थी, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए।

मुंबईSep 01, 2024 / 11:30 am

Vikash Singh

Shweta Tiwari Dance Video: 90 के दशक की मशहूर एक्ट्रेस रवीना टंडन, जिन्होंने अपनी अदाकारी और डांस से सभी को दीवाना बना दिया था, आज भी अपने फैंस के दिलों पर राज करती हैं। हालांकि, अब वह ज्यादा फिल्मों में नजर नहीं आतीं, लेकिन रियलिटी शो और सोशल मीडिया के जरिए अपने फैंस से जुड़ी रहती हैं। हाल ही में रवीना एक टीवी शो ‘आपका अपना जाकिर’ में बतौर मेहमान पहुंचीं, जहां उन्होंने अपने आइकॉनिक सॉन्ग ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर श्वेता तिवारी के डांस पर प्रतिक्रिया दी।
श्वेता तिवारी ने रीक्रिएट किया ‘टिप टिप बरसा पानी’

श्वेता तिवारी, जो ‘कसौटी जिंदगी की’ सीरियल से घर-घर में मशहूर हुईं, ने शो में यलो साड़ी पहनकर ‘टिप टिप बरसा पानी’ सॉन्ग पर डांस किया। श्वेता की यह परफॉर्मेंस पानी में भीगते हुए बहुत ही सेंशुअस थी, जिसे देखकर वहां मौजूद सभी लोग हैरान रह गए। रवीना ने अपने ही गाने पर श्वेता को डांस करता देख खुशी जाहिर की और मजाकिया अंदाज में कहा, “मुझे जिंदगीभर का ट्रॉमा हो गया है।” उनकी इस टिप्पणी पर शो के होस्ट जाहिर हुसैन और ऋत्विक धनजानी के साथ-साथ सभी दर्शक भी ठहाके लगाने लगे।
रवीना टंडन के वर्कफ्रंट पर नजर

रवीना टंडन के काम की बात करें तो वह हाल ही में ‘पटना शुक्ला’ और ‘घुड़चढ़ी’ जैसी वेब सीरीज में नजर आईं, जो ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुईं। इसके अलावा, वह बड़े पर्दे पर ‘वेलकम टू द जंगल’ फिल्म में अक्षय कुमार के साथ दिखाई देंगी। अक्षय कुमार के साथ उनके रिलेशनशिप के चर्चे एक समय पर खूब सुर्खियों में थे, और अब इतने सालों बाद उन्हें फिर से साथ देखना उनके फैंस के लिए एक खास अनुभव होगा।
रवीना टंडन ने अपने करियर में कई यादगार परफॉर्मेंस दी हैं और ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर उनका डांस आज भी लोगों के दिलों में ताजा है। चाहे वह फिल्मों में हो या रियलिटी शोज में, रवीना का चार्म कभी कम नहीं हुआ है और उनके फैंस को उनसे हमेशा कुछ नया देखने की उम्मीद रहती है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Shweta Tiwari ने ‘टिप टिप बरसा पानी’ पर कर दिया हैरान, डांस देख बोलीं Raveena Tandon- मुझे ट्रॉमा हो गया

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.