श्वेता ने बताया कि उनके पास वक्त नहीं है कि वे पति से अलगाव के बाद चिंता में पड़ें या फिर गम में डूबें। श्वेता का कहना है कि उनकी निजी जिंदगी मुश्किल दौर से गुजर रही है और इसके उन्हें ख्याल रखना ही पड़ेगा। मेरे कंधे पर कई जिम्मेदारियां हैं। मुझे कई लोगों को देखना है। मैं तनाव में या गम में नहीं डूब सकती। मेरी बेटी और मेरा बेटा पूरा घर मुझे ही देखना पड़ रहा है। घर में कमाने वाली सिर्फ मैं ही हूं। मैं ही अपने घर की मर्द और औरत दोनों हूं।
आपको बता दें कि श्वेता तिवारी की पर्सनल लाइफ अक्सर प्रभावित रही है। पहले उन्होंने भोजपुरी एक्टर राजा चौधरी से शादी की थी। पर शादी के कुछ साल बाद ही उन्हें उस रिश्ते से अलग होना पड़ा था। इसके बाद उन्होंने अभिनव कोहली से दूसरी शादी की थी जो भी टूट गई है। वह इन दिनों अब अपने बेटे और बेटी के साथ अपना जीवन बीता रही है। श्वेता तिवारी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं। श्वेता कई सीरीज और शो में भी नजर आ चुकी हैं। वह ‘बिग बॉस’ के सीजन 4 की विजेता भी हैं।