पलक (Palak Tiwari) अपने हिंदी सिनेमा डेब्यू को लेकर घबराई हुई हैं। इस बारे में उन्होंने कहा कि आपका डेब्यू आपकी पहली छाप होती है, हालांकि मुझे यह भी महसूस हुआ है कि मैं कुछ समय के लिए यह कदम उठाने के लिए तैयार हूं। मैंने पूरे जीवन में इस दिन के लिए सपना देखा है और अब अंतत: यह हो रहा है, घबराहट है और हर किसी को गर्व महसूस कराने का दबाव है, खासकर उनके लिए जो मुझ पर विश्वास करते हैं। इसका पहला भाग, सैफ्रॉन चैप्टर सैफ्रॉन बीपीओ में आधारित है, जिसे गुरुग्राम में सबसे भूतहा स्थानों में से एक माना जाता है। फिल्म की कहानी रोजी नामक एक लड़की के इर्द-गिर्द घूमती है, जो ऑफिस में एक कर्मचारी थी।
‘रोजी: द सैफ्रॉन चैप्टर’ (‘Rosie: The Saffron Chapter’) फिल्म को डायरेक्ट विशाल मिश्रा करने जा रहे है। मंदिरा एंटरटेनमेंट और ऑबरोय मेगा एंटरटेन एसोसिएशन बैनर तले यह फिल्म प्रोड्यूस की जाएगी। पिछले दिनों विवेक ने अपने ट्विटर अकाउंट पर फिल्म के दो पोस्टर शेयर किए। विवेक ने पलक को लॉन्च करने की जानकारी देते हुए लिखा, ‘ये है हमारी मिस्ट्री गर्ल, पलक तिवारी को रोजी के रोल में लॉन्च करने को लेकर हम काफी खुश हैं। हमारी हॉरर थ्रिलर फ्रेंचाइजी गुरुग्राम की सच्ची कहानियों पर आधारित है। इसे विशाल मिश्रा ने डायरेक्ट किया है।’ एक पोस्टर में पलक के सिर पर हेडफोन लगा हुआ नजर आ रहा है तो वहींं दूसरे पोस्टर में कुछ बिल्डिंग और पलक की एक आंख नजर आ रही हैं। अब देखना होगा कि एक्टिंग की दुनिया में कदम रख रहीं पलक दर्शकों के कितना इम्प्रेस कर पाती हैं।