श्रुति हासन (Shruti Haasan) ने बॉडी शेमिंग (Body Shaming) को लेकर खुलकर अपनी बात रखी है और अपने दिल का पूरा दर्द बयां किया है। उन्होंने एक मैसेज के जरिए बताया है कि वो कैसी हैं और प्लास्टिक सर्जरी (Plastic Surgery) कराकर वो खुश हैं। श्रुति ने अपने इंस्टाग्राम पर दो तरह की फोटोज़ शेयर करते हुए लिखा- मैं फिर से एक पोस्ट शेयर कर रही हूं। मुझे दूसरे लोगों की राय से कोई फर्क नहीं पड़ता है लेकिन लगातार कमेंट करना कि ये बहुत मोटी है, ये बहुत पतली है इसको इग्नोर करना मुश्किल था। ये दो फोटोज़ तीन दिन के अंतर में ली गई हैं। मैं श्योर हूं कि ऐसी महिलाएं होंगी जो मुझसे और मेरे इस दौर से रिलेट कर पाएंगी। ऐसा अक्सर होता है कि मैं मेंटली और फिजिक्ली अपने हार्मोंस की दया पर होती हूं और मैंने सालों से इनके साथ अच्छा रिश्ता बनाने की कोशिश की है। ये आसान नहीं है। जो दर्द है वो आसान नहीं है, जो फिजिकल चेंजेस हुए हैं वो आसान नहीं हैं लेकिन मेरे लिए आसान ये है कि मैं अपनी जर्नी शेयर कर पाई। कोई इतना फेमस नहीं होता है और ना ही इस जगह होता है कि कि दूसरे को जज करे।
श्रुति (Shruti Haasan) ने आगे लिखा- मैं खुश हूं ये कहकर कि ये मेरी ज़िंदगी है, मेरा चेहरा है और हां मैंने प्लास्टिक सर्जरी करवाई है जिसपर मैं बिल्कुल भी शर्मिंदा नहीं हूं। ना ही मैं इसे प्रमोट कर रही हूं ना ही मैं इसके खिलाफ हूं। ये सिर्फ मेरे जीने का तरीका है, फैसला है। हमें बदलती हुई चीज़ो को और अपने शारीरिक बदलाव को एक्सेप्ट करना होता है। प्यार फैलाएं और शांति से रहें। मैं सीख रही हूं हर रोज़ खुद से प्यार करना क्योंकि मेरी सबसे बड़ी लव स्टोरी मेरे साथ है और आशा करती हूं कि आपकी भी हो। बता दें कि श्रुति के इस पोस्ट के बाद उन्हें फैंस का खूब सपोर्ट मिल रहा है और वो कह रहे हैं कि आप परेशान और उदास ना रहें। आप बहुत बहादुर हैं। श्रुति ने इस मैसेज के जरिए उन ट्रोलर्स को भी जवाब दिया है जो उनकी प्लास्टिक सर्जरी पर सवाल उठा रहे थे और उनकी पर्सनल लाइफ को लेकर लगातार बाते बना रहे थे।