ओरी से ‘आस्क मी एनीथिंग’ सेशन में एक सोशल मीडिया यूजर ने उनसे पूछा कि क्या कभी किसी सेलेब्रिटी ने उनके साथ फोटो खिंचवाने से मना किया है? इस पर ओरी ने जो जवाब दिया वो श्रुति की शादी की तरफ इशारा करता है। यूजर ने ओरी से पूछा, “हैलो ओरी, क्या कोई ऐसा सेलेब्रिटी है जिसने तुम्हारे साथ फोटो खिंचवाने में जबरदस्ती का एटिट्यूड दिखाया हो? अगर नाम नहीं ले सकते तो बस हिंट दे दो।”
ओरी की कमेंट ने लोगों को सोचने पर किया मजबूर
ओरी ने बातों को दाएं बाएं किए बिना सीधा सा जवाब दिया और लिखा- श्रुति हासन। ओरी ने लिखा, “पोज देने के लिए नहीं, क्योंकि मैंने कभी उससे ऐसा करने को नहीं कहा। लेकिन एक इवेंट में जहां वो मुझे मिली थीं, वो मेरे साथ बहुत रूड थीं। और मैं उन्हें जानता भी नहीं था।” इसी पोस्ट पर यूजर को जवाब देते हुए ओरी ने शांतनू को श्रुति का पति कहा है। उनका ऐसा कहना बहुत से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
ओरी ने बातों को दाएं बाएं किए बिना सीधा सा जवाब दिया और लिखा- श्रुति हासन। ओरी ने लिखा, “पोज देने के लिए नहीं, क्योंकि मैंने कभी उससे ऐसा करने को नहीं कहा। लेकिन एक इवेंट में जहां वो मुझे मिली थीं, वो मेरे साथ बहुत रूड थीं। और मैं उन्हें जानता भी नहीं था।” इसी पोस्ट पर यूजर को जवाब देते हुए ओरी ने शांतनू को श्रुति का पति कहा है। उनका ऐसा कहना बहुत से लोगों को सोचने पर मजबूर कर दिया है।
ओरी ने श्रुति के लिए लिखी ये बात
ओरी ने लिखा, “मुझे बहुत बुरा लगा। लेकिन शायद थोड़ी मिसअंडरस्टैंडिंग हो गई थी। क्योंकि मैंने उसके पति के साथ बहुत अच्छा बर्ताव किया था और उसकी तारीफ की थी। यह चीजें वक्त के साथ ठीक हो जाएंगी। लेकिन मैंने ऐसी उड़ती-उड़ती खबरें सुनी थीं कि उसने मुझे चपरासी या स्पॉट बॉय जैसा कुछ कहा था।” ओरी का यह कमेंट लोगों को गॉसिप्स की नई वजह दे गया है।
यह भी पढ़ें