बॉलीवुड

क्यों अपनी मां Sarika के साथ नहीं रहना चाहती थीं Shruti और Akshara Haasan? तलाक के बाद पिता Kamal Haasan को चुना था

सारिका (Sarika) अपने दौरान की बेहतरीन एक्ट्रेस में से एक हैं। उन्होंने उसी दौरान के फेमस सुपरस्टार कमल हासन की शादी कमल हासन (Kamal Haasan) से शादी की थी, जिसके बाद साल 2004 में दोनों का तलाक हो गया था।

Aug 12, 2022 / 04:18 pm

Vandana Saini

अपनी मां Sarika के साथ नहीं रहना चाहती थीं Shruti और Akshara Hassan

आप सभी को बॉलीवुड और साउथ की फेमस एक्ट्रेस सारिका (Sarika) को तो जानते ही होंगे। सारिका अपने दौर की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। उन्होंने कई हिंदी और साउथ फिल्मों में काम किया है। सारिका अपनी खूबसूरती के साथ-साथ अपनी खूबसूरत आंखों और दमदार अभिनय के लिए जानी और पसंद की जाती थीं। सारिका आज भी इंडस्ट्री में एक्टिव हैं। सारिका ने साल 1988 में साउथ एक्टर कमल हासन (Kamal Haasan) से शादी कर ली। इसके बाद शादी के 16 साल बाद दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया।
इसके बाद साल 2004 में दोनों ने एक दूसरे को तलाक दे दिया। दोनों की दो बेटियां हैं, जिनका नाम श्रुति हासन (Shruti Hassan) और अक्षरा हासन (Akshara Hassan) हैं। दोनों की साउथ इंडस्ट्री की बेहतरीन एक्ट्रेसेस में से एक हैं। दोनों ने कई फिल्मों में काम किया है, लेकिन क्या आप जानते हैं कि अपने माता-पिता के तलाक के बाद दोनों बेटियों में अपनी मां के साथ न रह कर अपने पिता के साथ रहना तय किया था। बताया जाता है कि अपने बेटियों के इस फैसले से सारिका को गहरा धक्का लगा था।

यह भी पढ़ें

Saif Ali Khan ने जब बेटी Sara Ali Khan के साथ फिल्म करने से कर दिया था इनकार, ये थी वजह


इतना ही नहीं काफी समय तक इसा बात से उभर भी नहीं पाई थीं। हालांकि, काफी समय पहले एक खबर भी सामने आई थी, जिसमें बताया गया था कि श्रुति अपने माता-पिता के तलाक से खुश थीं। एक इंटरव्यू में श्रुति हासन के इस बात को मानते हुए कहा था कि ‘मैं उन दोनों के लिए एक्साइटिड थी कि वो दोनों अपनी जिंदगी जीने जा रहे थे। वे अभी भी बेहतरीन पेरेंट्स हैं। मैं अपने पिता के बहुत क्लोज हूं। मेरी मां भी अच्छा कर रही हैं और हमारी जिंदगी का हिस्सा हैं’।
sarika_hasan_1_1.jpg

एक्ट्रेस ने इंटरव्यू में आगे बात करते हुए कहा कि ‘वे दोनों शानदार हैं और बहुत ही अच्छे इंसान हैं। वे दोनों साथ में नहीं हैं इसका मतलब ये नहीं है कि वे एक अच्छे इंसान नहीं हैं। जब वे अलग हुए तो वे बहुत खुश थे, जितना वे साथ में खुश नहीं थे’। खैर, वहीं कमल हासन के वर्क फ्रंट की बात करें तो, हाल ही में उनकी फिल्म ‘विक्रम’ (Vikram) रिलीज हुई थी, जिसनें बॉक्स ऑफिस पर जबरदस्त कमाई की और ब्लॉकबस्ट साबित हुई।

यह भी पढ़ें

Vijay Devarakonda से ब्रेकअप की खबरों के बीच Rashmika Mandanna बोलीं – ‘ध्यान मत दो..आगे बढ़ो’



Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्यों अपनी मां Sarika के साथ नहीं रहना चाहती थीं Shruti और Akshara Haasan? तलाक के बाद पिता Kamal Haasan को चुना था

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.