
tiger shroff
अभिनेता टाइगर श्रॉफ Tiger Shroff और श्रद्धा कपूर shraddha kapoor स्टारर फिल्म 'बागी 3' का ट्रेलर 6 फरवरी को रिलीज हुआ था। अहमद खान निर्देशित और साजिद नाडियाडवाला के प्रोक्डशन में बनी 'बागी 3' के ट्रेलर को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
टाइगर फिल्म में रोनी का किरदार निभा रहे हैं। रविवार को फिल्म की अभिनेत्री श्रद्घा कपूर ने अपने ट्विटर हैंडल पर 7 सेकंड का एक वीडियो शेयर करते हुए लिखा,'रोनी ने कैसे तीन दिन में 100 करोड़ मिलियन व्यूज के रिकॉर्ड को तोड़ा डाला। यदि आपने से पहले से नहीं देखा हो तो देखें 'बागी 3' का ट्रेलर।'
उन्होंने अपने ट्वीट के जरिए बताया कि 'बागी 3' के ट्रेलर को महज 72 घंटे में 100 करोड़ मिलियन बार देखा जा चुका है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस फिल्म में बागी फ्रेंचाइजी की पिछली फिल्मों से कहीं ज्यादा हाई ऑक्टेन एक्शन सीन देखने को मिलने वाले हैं।
बता दें कि श्रद्घा कपूर और टाइगर श्रॉफ की जोड़ी पहले फिल्म 'बागी' में साथ नजर आ चुकी हैं। इस जोड़ी साथ में बागी फ्रेंचाइजी की यह दूसरी फिल्म है।
Published on:
09 Feb 2020 05:39 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
