18 जनवरी 2026,

रविवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

श्रद्धा कपूर जीती हैं ऐसी लाइफ, करोड़ों की मालकिन, तीन बंगले, लग्जरी कारें और

उनकी सालाना आय करीब 7 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

2 min read
Google source verification
Shraddha kapoor

Shraddha kapoor

बॉलीवुड अभिनेत्री श्रद्धा कपूर आज अपना जन्मदिन मना रही हैं। श्रद्धा ने अभी तक अपने 8 साल के कॅरियर में लगभग 17 फिल्मों में काम किया है। बता दें कि उन्होंने वर्ष 2010 में फिल्म 'तीन पत्ती' से कॅरियर की शुरुआत की थी। श्रद्धा बहुत ही लग्जीरियस लाइफ जीती हैं। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार वह एक फिल्म के लिए लगभग 3 करोड़ रुपए चार्ज करती हैं। वहीं उनकी सालाना आय करीब 7 करोड़ से ज्यादा बताई जा रही है।

श्रद्धा करोड़ों की मालकिन हैं। उनके पास कई लग्जरी कारें भी हैं। वर्ष 2016 में उन्होंने खुद की कमाई से एक शानदार अपार्टमेंट खरीदा था। उनका यह घर जुहू में स्थित है और इसकी कीमत करीब 10 करोड़ रुपए बताई जाती है। ज्ञातव्य है कि श्रद्धा के पास इस अपार्टमेंट के अलावा तीन और प्रॉपर्टी भी हैं। जो कि पापा शक्ति कपूर ने उन्हें गिफ्ट की हैं। श्रद्धा के पास मड आईलैंड में एक बंगला, जुहू में सी फेसिंग फ्लैट और एक शॉप भी है।

श्रद्धा ने खुद को गिफ्ट की 1 करोड़ की कार
अभिनेत्री को लग्जरी कारों का भी शौक है। कुछ समय पहले ही उन्होंने मर्सिडीज बेंज कार खरीदी है। इस कार की कीमत 1 करोड़ बताई जा रही है। इसके अलावा उनके पास मर्सिडीज, मिनी कूपर को मिलाकर 3 और गाड़ियां हैं।