‘कितने आदमी थे’, Sholay के इन तीन शब्दों के फेमस डॉयलॉग को बोलने के लिए छूट गए थे ‘गब्बर’ के पसीने
जय-वीरू की फिल्म ‘शोले’ (Sholay) में गब्बर का किरदार आप सभी को याद होगा. साथ ही उसका एक फेमस डायलॉग भी याद होगा ‘कितने आदमी थे’, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इस 3 शब्दों के एक डायलॉग को बोलने के लिए अमजद खान (Amjad Khan) को नाकों चने चबाने पड़ गए थे. इसके लिए उन्होंने 40 बार रिटेक लिए थे.
‘कितने आदमी थे’, Sholay के इन तीन शब्दों के फेमस डॉयलॉग को बोलने के लिए छूट गए थे ‘गब्बर’ के पसीने
साल 1975 में रिलीज हुई फिल्म ‘शोले’ (Sholay) ने फिल्म में काम करने वाले सभी स्टार्स को सुपरस्टार बना दिया था. फिर चाहे वो हीरो हो या विलेन. फिल्म सुपर-डुपर हिट साबित हुई थी. बताया जाता है कि इस फिल्म को बेहद कम बजट में बनाया गया था, लेकिन इसने बॉक्स ऑफिस पर धामकेदार एंट्री के साथ बंपर कमाई की थी. आज भी इस फिल्म के किरदार से लेकर डायलॉग सभी फेमस हैं, लेकिन गब्बर सिंह का एक डायलॉग ऐसा है जो आज भी बच्चे-बच्चे की जुबां पर चढ़ा हुआ है.
आज भी लोग मजाक मस्ती में उस डायलॉग को बोलते रहते हैं या मीम्स में युज किए जाते हैं, लेकिन पर क्या आपको पता है कि इस 3 शब्दों के डायलॉग को बोलने में ‘गब्बर सिंह’ (Gabbar Singh) यानी अमजद खान (Amaj Khan) के पसीने छूट गए थे. फिल्म से जुड़े काफी किस्से अक्सर ही लोगों के बीच वायरल होते रहते हैं, लेकिन ये एक ऐसा किस्सा है जिसको बेहद ज्यादा याद किया जाता है. गब्बर सिंह का डायलॉग ‘कितने आदमी थे’ भले ही 3 शब्दों का है, लेकिन इस एक डायलॉग ने अमजद खान को बेहद परेशान कर दिया था.
यह भी पढे़ं: जिस ‘लाल दुप्पट्टे’ वाली एक्ट्रेस से Govinda ने पूछा था नाम, 29 साल बाद एक्ट्रेस का इतना बदल गया लुक बताया जाता है कि इस डायलॉग को परफेक्शन में लाने के लिए मेकर्स ने अमजद खान के करबीन 40 बार रिटेक लिए थे. इस डायलॉग को बोलने में अमजद खान के पसीने तक छूट गए थे. डायरेक्टर को हर एक सीन परफेक्ट चाहिए था. इसलिए उन्हें इस बात का अंदाजा लग गया था कि ये डायलॉग आगे चलकर खूब हिट होने वाला है. बार-बार रीटेक लेने के बाद चालीसवे टेक पर अमजद खान ने इस डायलॉग के बेहद ही परफेक्ट तरीके से बोला था और छा गए थे.
बता दें कि इस फिल्म के रिलीज होने के बाद फिल्म के किरदारों को उन्हीं नाम से पहचाना जाता था. जैसे कि अमजद खान को गब्बर सिंह के नाम से पुकारा जाने लगा या यह कहें कि आज तक उनको ऐसे किरदार के नाम से पुकारा जाता है. इसके अलावा फिल्म का एक और डायलॉग ‘सो जा वरना गब्बर आ जाएगा’ जैसे कई डायलॉग से अमजद खान की पहचान बनी. इस ठेठ अंदाज़ को अपने अंदर बसाने के लिए अमजद खान ने धोबी वाले की मदद की थी.