हमेशा से विवादित बयान देने के कारण चर्चाओं में रहने वाले शिवसेना नेता संजय राउत ने सुशांत की रिपोर्ट को देखते हुए कहा है कि ‘सुशांत केस में शुरूआत से ही मुंबई पुलिस और महाराष्ट्र की छवि को खराब करने की साजिश की जा रही है। अगर अब सीबीआई द्वारा की गई इस केस की जांच से भी लोग संतुष्ट नहीं हैं तो वह पूरी तरह से निशब्द हैं। एम्स के फरेंसिक बोर्ड के हेड सुधीर गुप्ता का तो कोई राजनीतिक कनेक्शन भी नहीं है और ध्यान देने वाली बात यह है कि उनका शिवसेना से भी कोई नाता नहीं है।
आपको बताते चलें कि सुशांत का केस पहले मुंबई पुलिस ही जांच रही थी। इस बीच कूपर अस्पताल में ही अभिनेता का पॉस्टमार्टम कराया गया था। जिसमें उनकी मौत की वजह को फांसी बताया गया था। सामने आई एम्स की फारेंसिक रिपोर्ट में भी इसी बात का जिक्र किया गया है। साथ ही शरीर में किसी तरह का जहर और निशाना ना पाने की भी बात कही गई है। जिसकी वजह से रिपोर्ट पर सवाल खड़े किए जा रहे हैं।