यूं किया था राज कुंद्रा ने शिल्पा शेट्टी को प्रपोज
वैसे शिल्पा शेट्टी ने कुछ समय पहले बताया था कि उनकी मुलाकात राज कुंद्रा से कैसे मिली थी और कैसे उनकी लव स्टोरी आगे बढ़ी थी। दरअसल, शिल्पा शिबानी दांडेकर के चैट शो पर गई थीं। जहां शिल्पा ने खुलासा किया था कि जब राज कुंद्रा ने उन्हें प्रपोज किया तो उनका रिएक्शन कैसा था? शिल्पा ने बताया था कि ‘जब राज ने उन्हें एक छोटी अंगूठी के साथ प्रपोज किया था। तो वो हैरान रह गई थीं। शिल्पा ने बताया कि राज ने पेरिस में वायलिन बजाने वालों के साथ एक हॉल बुक किया था। जबकि राज ने शिल्पा से कहा था कि वो बस एक नॉर्मल लंच पर ले जा रहे हैं और उस डेट पर पांच कैरेट हीरे की अंगूठी के साथ मिठाई खाते हुए राज ने शिल्पा को प्रपोज कर दिया।’
पुलिस की पूछताछ दौरान राज कुंद्रा से झगड़ पड़ी शिल्पा शेट्टी, बयान के बीच फूट-फूट कर रोने लगीं एक्ट्रेस
इस बात पर शिल्पा शेट्टी ने शादी के लिए कहा ‘हां’
राज कुंद्रा ने जो शिल्पा शेट्टी को अंगूठी दी थी उसे देख शिल्पा काफी हैरान हो गई थीं। पांच कैरेट की अंगूठी देख राज कुंद्रा को हां कहने में शिल्पा ने कुछ वक्त लिया। तभी राज कुंद्रा ने शिल्पा से कहा कि ‘शादी के वक्त अंगूठी का साइज बड़ा होगा। शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया था कि राज कुंद्रा ने पहले ही परिवार को मना लिया था। वहीं शमिता शेट्टी संग मिलकर ही राज कुंद्रा ने सारी तैयारियां की थी।’
राज कुंद्रा संग रिश्ता तोड़ने जा रही हैं शिल्पा शेट्टी! एक्ट्रेस के दोस्त ने किया खुलासा
राज कुंद्रा को लेकर कही थी ये बात
वहीं अब जब राज कुंद्रा पोर्नोग्राफी मामले में जेल में हैं। ऐसे में खबरें सामने आ रही हैं कि शिल्पा शेट्टी तलाक लेने का फैसला ले रही हैं। वहीं हाल ही में शिल्पा शेट्टी का एक बयान सामने आया था। जिसमें उन्होंने कहा था कि वो अपने कामों में इतनी बिजी हैं कि उन्हें राज कुंद्रा और उनके केस के बारें में कुछ नहीं पता है। शिल्पा ने इस बयान ने साफ कर दिया था कि वो राज की इस हरकत से काफी नाराज़ हैं और खुद को परिस्थितियों के अनुसार मजबूत बना रही हैं।