बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) के ‘मास्कअपचैलेेंज’ को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) ने सपोर्ट किया है। एक्ट्रेस ने मास्क पहने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर इस अभियान की सराहना की है और लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।
•Jun 24, 2020 / 11:16 pm•
पवन राणा
बृहन्नमुंबई म्युनिसिपल कार्पोरेशन (BMC) के 'मास्कअपचैलेेंज' को अभिनेत्री शिल्पा शेट्टी ( Shilpa Shetty ) ने सपोर्ट किया है। एक्ट्रेस ने मास्क पहने अपनी फोटो सोशल मीडिया पर शेयर कर इस अभियान की सराहना की है और लोगों से मास्क पहनने की अपील की है।
शिल्पा ने अपनी पोस्ट में लिखा,'मत समझो इसे एक यूजलेस टास्क, बहुत जरूरी है ठीक से पहनना अपना मास्क! कोविड—19 को हराने के लिए अपना योगदान दें। बीएमसी को इस अभियान के लिए आभार।'
इससे पहले बीएमसी ने अपने ट्विटर हैंडल पर 'मास्क अप चैलेंज' को लॉन्च किया।
Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / BMC ने शुरू किया मास्क चैलेंज, शिल्पा शेट्टी ने जुगलबंदी कर कहा-शानदार