शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो समिशा को गोद में ली हुई हैं लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। शिल्पा ने इस फोटो के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा- हमें हिंदू परंपरा के अनुसार बेटी के 40 दिन पूरे होने पर उसे मंदिर ले जाना था लेकिन हमारे पास वो ऑप्शन अभी नहीं है इसलिए हम घर के मंदिर में ही उसे आर्शीवाद दिला रहे हैं। इससे मुझे ये भी महसूस होता है कि हमे हर दिन का ग्रेटफुल होना चाहिए। आज से मैं हर दिन का शुक्रिया अदा करूंगी। अपने चारों ओर पॉजिटिविटी फैलाएं और मुझे भी बताएं कि आप किस चीज के शुक्र गुजार हैं।
बता दें कि शिल्पा (Shilpa Shetty) की बेटी समिशा का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है। उन्होंने 15 फरवरी को इस बात की जानकारी दी थी। सभी ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी थीं। इसके अलावा शिल्पा लगातार कई वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने रिसेन्टली एक वीडियो पति राज कुंद्र के साथ शेयर किया था जिसमें वो स्कीपिंग करते हुए दिखाई दिए थे।