बॉलीवुड

शिल्पा ने बेटी के साथ शेयर की पूरी फैमिली फोटो, घर के मंदिर में समिशा को दिलाया आर्शीवाद

शिल्पा (Shilpa Shetty) ने बेटी समिशा (Samisha) की साथ शेयर की फोटो
पूरी फैमली के साथ घर के मंदिर में बेटी को दिलाया आर्शीवाद
बेटी को मंदिर के दर्शन ना करा पर जताया अफसोस

Mar 26, 2020 / 02:30 pm

Neha Gupta

नई दिल्ली | कोरोना वायरस (Coronavirus) के चलते पूरे देश में लॉकडाउन चल रहा है, ऐसे में सभी अपनी घरों में टाइम बिता रहे हैं। बॉलीवुड स्टार्स भी अलग-अलग तरह से टाइम पाइस कर रहे हैं। इसी बीच शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) की बेटी समिशा (Samisha) 40 दिन की हो गई हैं। उन्होंने अपनी बेटी के साथ पूरी फैमिली फोटो शेयर की है। हिंदू परंपराओं के मुताबिक, 40 दिन बाद नवजात बच्चे को मंदिर में आर्शीवाद दिलाने ले जाया जाता है लेकिन कोरोना वायरस के चलते देश में लॉकडाउन है इसलिए शिल्पा ने अपने घर के मंदिर में ही समिशा को आर्शीवाद दिलाया।

शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) ने जो फोटो शेयर की है उसमें वो समिशा को गोद में ली हुई हैं लेकिन उनका चेहरा नहीं दिखाई दे रहा है। शिल्पा ने इस फोटो के साथ एक इमोशनल मैसेज भी लिखा- हमें हिंदू परंपरा के अनुसार बेटी के 40 दिन पूरे होने पर उसे मंदिर ले जाना था लेकिन हमारे पास वो ऑप्शन अभी नहीं है इसलिए हम घर के मंदिर में ही उसे आर्शीवाद दिला रहे हैं। इससे मुझे ये भी महसूस होता है कि हमे हर दिन का ग्रेटफुल होना चाहिए। आज से मैं हर दिन का शुक्रिया अदा करूंगी। अपने चारों ओर पॉजिटिविटी फैलाएं और मुझे भी बताएं कि आप किस चीज के शुक्र गुजार हैं।

बता दें कि शिल्पा (Shilpa Shetty) की बेटी समिशा का जन्म सेरोगेसी के जरिए हुआ है। उन्होंने 15 फरवरी को इस बात की जानकारी दी थी। सभी ने उन्हें ढेरों बधाइयां दी थीं। इसके अलावा शिल्पा लगातार कई वीडियोज़ शेयर करती रहती हैं। उन्होंने रिसेन्टली एक वीडियो पति राज कुंद्र के साथ शेयर किया था जिसमें वो स्कीपिंग करते हुए दिखाई दिए थे।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शिल्पा ने बेटी के साथ शेयर की पूरी फैमिली फोटो, घर के मंदिर में समिशा को दिलाया आर्शीवाद

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.