इस फोटो को शिल्पा शेट्टी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया है। तस्वीर में शिल्पा डबल मास्क लगाए नजर आ रही हैं। वह शीशे के पार खड़े अपने पति राज कुंद्रा को प्यार से निहारती नजर आ रही हैं। वहीं, राज कुंद्रा भी मुस्कुराते हुए शिल्पा को देख रहे हैं। कोविड में दोनों की ये रोमांटिक फोटो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रही है। इस फोटो को शेयर करते हुए शिल्पा ने बड़ा ही मजेदार कैप्शन लिखा है। उन्होंने लिखा, ‘कोरोना के माहौल में प्यार। कोरोना प्यार है।’ शिल्पा ने आगे लिखा, ‘लगभग हो ही गया। आप सभी की प्रार्थनाओं और विशेज के लिए धन्यवाद।’
शिल्पा शेट्टी की इस फोटो को उनके फैंस काफी पसंद कर रहे हैं। इससे पहले शिल्पा ने सोशल मीडिया पर अपने परिवार के कोविड पॉजिटिव होने की जानकारी शेयर की थी। उन्होंने लिखा, ‘पिछले 10 दिन हमारे परिवार के लिए काफी मुश्किल भरे रहे हैं। मेरे सास-ससुर कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं। इसके बाद समीशा, विवान, मेरी मां और अब राज। ये सभी गाइडलाइंस के मुताबिक अपने-अपने कमरों में आइसोलेशन में हैं और डॉक्टर की सलाह फॉलो कर रहे हैं। हमारे घर के 2 स्टाफ मेंबर भी कोरोना पॉजिटिव पाए गए हैं और उनका मेडिकल फेसिलिटी में इलाज चल रहा है।’ शिल्पा ने बताया कि उनका टेस्ट निगेटिव निकला है।
बता दें कि बॉलीवुड के कई सितारे कोरोना की चपेट में आ चुके हैं। जिसमें कार्तिक आर्यन, भूमि पेडनेकर, विक्की कौशल, कटरीना कैफ, अक्षय कुमार, आमिर खान, आलिया भट्ट, रणबीर कपूर जैसे सितारे शामिल हैं। हालांकि इन सभी ने कोरोना को मात दे दी है।