दरअसल, साल 2017 में शिल्पा के पति राज कुंद्रा ने होली का एक वीडियो सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था। वीडियो में शिल्पा भांग के नशे में चूर दिखीं। वह अपनी दोस्त रोहिणी अय्यर के साथ दोनों हाथ उठाकर नागिन डांस करती नजर आई थीं। इस दौरान उनकी छोटी बहन शमिता शेट्टी वीडियो बना रही थी। इस वीडियो के कैप्शन में राज ने लिखा था, ‘दो घूंट भांग का ये असर है।’ उस साल शिल्पा ने होली खंडाला स्थित अपने फार्महाउस में मनाई थी।