एक्ट्रेस ने कहा कि उनके पिता ने मुझे बताया कि शमिता के होने के बाद पहले साल मुझे ये महसूस होता था कि मेरा रंग शमिता के रंग से ज्यादा डार्क है। उसके गोरे होने से वह असहज थी और वह अपनी मां से पूछती थी कि आपने उसे गोरा और मुझे काला क्यों बनाया? शिल्पा ने बताया कि वह शमिता के पहले ऑडिशन में भी शामिल हुई थीं और अपने लिए बहुत डरी हुई थीं। उन्होंने बताया कि मैंने हमेशा महसूस किया है कि मेरी बहन मेरे से ज्यादा खूबसूरत है और मुझसे अच्छी दिखती है। वो एक बेहतर एक्ट्रेस होने का साथ डांसर भी है।