https://dai.ly/x7u1605
शिल्पा का जन्म ( Shilpa Birthday ) 8 जून 1995 में हुआ। उन्होंने अपनी पढ़ाई सेंट एंथोनी गर्ल्स हाई स्कूल ( St. anthony girls’ high school chembur ) चेंबूर की। वहीं उन्होंने अपना कॉलेज आर ए पोदार कॉलेज माटुंगा ( RA Podar college matunga ) से किया। वह एक भरतनाट्यम डांसर ( Shilpa’s Bharatnatyam Dancer ) हैं। साथ ही वह कराटे ब्लैक बेल्ट ( karate black belt ) भी हैं। शिल्पा ने अपने करियर की शुरूआत बतौर मॉडलिंग ( Start With Modeling ) से की थी। जिसके बाद उन्हें एक कोल्ड ड्रिंक ( Cold drink Add ) के विज्ञापन में देखा गया।
https://dai.ly/x7u1602
महज 18 साल की उम्र में शिल्पा ने शाहरुख खान ( Sharukh Khan ) और काजोल ( Kajol ) की फिल्म ‘बाजीगर’ ( Baazigar ) से मारी बॉलीवुड में धमाकेदार एंट्री। लेकिन क्या आप जानते हैं कि शिल्पा फिल्म इंडस्ट्री में आने से पहले बहुत डरती थीं। ऐसा कहा जाता है कि शिल्पा बचपन से ही काफी लड़ाकू रही हैं। वह अक्सर अपनी बहन को बेवजह ही लडती रहती थीं। जिसका कारण शमिता शेट्टी ( Shilpa’s Sister shamita shetty ) का खूबसूरत होना था।
https://dai.ly/x7u1601
एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया था कि जब उनकी बहन शमिता ( shamita shetty born ) का जन्म हुआ तो उन्हें हमेशा ऐसा लगता था भगवान ने उन्हें गोरा और शिल्पा को काला क्यों बनाया है। वह अक्सर अपनी से भी यही सवाल पूछा करती थीं। शमिका के फिल्म ‘मोहब्बतें’ ( shamita shetty mohabbatein ) से डेब्यू करने पर शिल्पा और भी असुरक्षित महसूस करने लगी। उन्हें लगा कि उन्हें अब कोई काम नहीं देगा।
https://dai.ly/x7u1600
उन्होंने अपनी जगह बनाए रखने के लिए प्लास्टिक सर्जरी ( Shilpa done Plastic surgery ) का सहारा लिया। उन्होंने अपनी नाक की सर्जरी ( Shilpa Nose Surgery ) कराई है। ऐसा कहा जाता है कि उन्होंने एक बार नहीं बल्कि दो बार अपनी नाक की सर्जरी कराई है। उन्होंने ना सिर्फ अपने नाक की बनावट को ही नहीं बदला बल्कि कहा जाता है कि उन्होंने अपने सांवले रंग के लिए वाइट स्किन ट्रीटमेंट ( White skin treatment ) कराया है। सोशल मीडिया पर अक्सर उनकी पुरानी और नई तस्वीरें वायरल होती रहती हैं। जिन्हें देख फर्क साफ पता चलता है। लेकिन कहीं ना कहीं शिल्पा की खूबसूरती का राज उनका योगा ( Shilpa’s yoga ) करना भी है। जिसे लेकर वह काफी क्रेजी हैं।