बॉलीवुड

क्या सच में शिल्पा भी रह चुकी हैं सलमान की गर्लफ्रेंड? एक्ट्रेस ने सालों बाद बताई सच्चाई

क्या आप जानते हैं शिल्पा को एक वक्त पहले सलमान खान के साथ जोड़ा गया था।

Oct 04, 2018 / 09:38 am

Riya Jain

shilpa shetty and salman khan love relation truth

बॅालीवुड की मशहूर एक्ट्रेस रहीं शिल्पा शेट्टी भले ही फिल्मों से दूर हो गई हों, लेकिन इसके बावजूद उनके स्टारम में कोई कमी नहीं आई है। वह अक्सर रिएलिटी शोज का हिस्सा बनी रहती हैं। राज कुंद्रा से शादी के बाद शिल्पा की खूबसूरती दे गुनी हो चकी है। इंडस्ट्री में काम करते वक्त शिल्पा का नाम कई बड़े स्टार्स के साथ जुड़ चुका है। इस नाम में अक्षय कुमार सबसे आगे हैं। पर क्या आप जानते हैं शिल्पा को एक वक्त पहले सलमान खान के साथ भी जोड़ा गया।

 

जी हां, शिल्पा और सलमान ने ‘औजार’, ‘फिर मिलेंगे’, ‘गर्व, ‘शादी कर के फंस गया यार’ जैसी कई फिल्मों में साथ काम किया। कहा जाता है कि उस दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ गई थी। लेकिन हाल में डैकन क्रोनिकल को दिए एक इंटरव्यू के दौरान शिल्पा ने सारी खबरों से पर्दा हटाया।

 

shilpa

शिल्पा ने इंटरव्यू में बताया,’ मैं कभी सलमान खान के साथ डेट पर नहीं गई। सलमान बहुत ही अच्छे इंसान हैं। मुझे आज भी याद है जब सलमान देर रात मेरे घर आ जाया करते थे। मैं उस वक्त तक सो जाती थी। पर वो आकर मेरे पिता के साथ पेग लगाते थे। दोनों के बीच दोस्ती का एक अच्छा रिश्ता बन गया था।

shilpa

जब मेरे पिता का देहांत हुआ, उस वक्त मुझे याद है कि सलमान मेरे घर आए और उस बार काउंटर के पास बैठकर रोने लगे थे।’ शिल्पा ने बताया कि आजतक वह अगर किसी शख्स के साथ डेट पर गई हैं तो वे राज कुंद्रा हैं।

ये भी पढ़ें: देर रात आनंद ने वीडियो चैट में सोनम से की ऐसी डिमांड, शर्म से हो गईं लाल

ये भी पढ़ें: इंटरव्यू देते वक्त गुस्से में आए अर्जुन, कहा- मेरी बहन के कपड़ो पर कमेंट करते हो? शर्म करो

ये भी पढ़ें: राधिका आप्टे को सता रहा ये डर, हिट फिल्में देने के बावजूद नहीं मिल रहा काम!

Hindi News / Entertainment / Bollywood / क्या सच में शिल्पा भी रह चुकी हैं सलमान की गर्लफ्रेंड? एक्ट्रेस ने सालों बाद बताई सच्चाई

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.