बॉलीवुड

किरण खेर के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए बादशाह, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

बॉलीबुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी ने सोशल मीडिया पर बादशाह और किरण के साथ एक फनी वीडियो शेयर किया है। जिसमें किरण बादशाह को डांट लगाती नजर आ रही हैं।

Dec 01, 2021 / 09:42 pm

Sneha Patsariya

बॉलीवुड एक्ट्रेस शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty) सोशल मीडिया (Social Media) पर अक्सर एक्टिव रहती हैं। और वह अपनी फोटोज और वीडियोज सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं। हाल ही में एक्ट्रेस ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट (Shilpa Shetty Instagram) से एक बीटीएस वीडियो (IGT BTS Video) शेयर किया है। यह वीडियो रिएलिटी शो ‘इंडियाज़ गॉट टैलेंट’ (India’s Got Talent) के सेट का है। जिसमें शिल्पा, किरण खेर (Kirron Kher) और बादशाह (Badshah) नजर आ रहे हैं। इस वीडियो में वे पहले तो वे गुस्सा करती नजर आती हैं। जिसके बाद किरण खेर (Kirron kher) भी नाराज होती दिख रही हैं, लेकिन ऐसा क्या हुआ कि दोनों ही इतने गुस्से में हैं। दरअसल IGT के सेट पर दोनों बादशाह के आने का इंताजर कर रही हैं। वहीं जैसे ही बादशाह आते हैं किरण खेर जमकर उनकी क्लास लगाती हैं।
वायरल हो रहे इस वीडियो में देखा जा सकता है कि पहले शिल्पा शेट्टी (Shilpa Shetty Video)वीडियो की शुरुआत में दिखाई देती हैं जो कह रहीं हैं कि वह पिछले 15 मिनट से वेट कर रही हैं इसके बाद वह कैमरा किरण खेर की ओर करते हुए अंग्रेजी में पूछती हैं, “किरण जी हम किसका वेट कर रहे हैं।” इस पर किरण गुस्सा होते हुए कहती हैं कि हमेशा की तरह बादशाह का हम हमेशा उन्हीं का वेट करते हैं। इसके बाद बादशाह आ जाते हैं तो किरण उनसे पूछती हैं, “मुझे समझ नहीं आता बादशाह जी, मै जानना चाहती हूं, आपको इतना टाइम किस चीज में लगता है। जु्ल्फे संवार रहे थे?”
यह भी पढ़ें

प्रियंका से तलाक की खबरों के बीच निक जोनस ने शेयर की तस्वीर, फैंस बोले भाभी जी कहा हैं?

इसके बाद किरण कहती हैं कि उन्होंने 15 मिनट के अंदर टच अप किया और बालों को ठीक। किरण कहती हैं, “कहां हैं आपके बाल ? आपको इन्हें ठीक करने में इतना टाइम लग गया? दाढ़ी को कंघी करी। उसके बाद करते क्या हैं आपके मेक-अप और हेयर वाले लोग? क्या है ये।” इसके बाद किरण बादशाह को डांटते हुए कहती हैं, “ये क्या नॉनसेंस है? मै आपकी मम्मी को शिकायत लगाउंगी। बैठ चुप करके।” इसके बाद रोनी आवाज बनाकर बादशाह कहते हैं, “गलती हो गई।” इस पर शिल्पा रैपर के साथ हंसने लग जाती हैं। इस पोस्ट को शेयर करते हुए शिल्पा ने कैप्शन में लिखा है, “बाल बाल बचे बादशाह… आईजीटी से बीटीएस।” शिल्पा के इस पोस्ट पर फराह खान (Farah Khan) ने कमेंट किया है। उन्होंने कमेंट में लिखा, “आई लव यू किरण”। शिल्पा के इस पोस्ट को उनके फैंस द्वारा खूब पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

फिल्म के सेट पर इस एक्टर को ‘जीजू’ कहकर बुलाती थीं करीना कपूर

Hindi News / Entertainment / Bollywood / किरण खेर के सामने गिड़गिड़ाते नजर आए बादशाह, कारण जानकर हैरान रह जाएंगे आप

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.