इसी बीच मॉडल और एक्ट्रेस शर्लिन चोपड़ा (Sherlyn Chopra) हाल में जुहू पुलिस स्टेशन पहुंची थी, जहां उन्होंने साजिद खान के खिलाफ केस दर्ज करवाया। इतना ही नहीं एक्ट्रेस ने मीडिया से भी बात की और शो को होस्ट कर रहे सलमान खान (Salman Khan) को लेकर भी काफी कुछ कहा। उनका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
वीडियो में शर्लिन चोपड़ा ग्रीन साड़ी में नजर आ रही हैं। साथ ही अपनी बात रखते हुए शर्लिन चोपड़ा सुबक कर रोने भी लगती हैं। वहीं यूजर्स उनकी इस वीडियो पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया जाहिर कर रहे हैं। वहीं कुछ यूजर्स एक्ट्रेस के पक्ष में बोल रहे हैं और साजिद को बिग बॉस से बाहर करने की मांग कर रहे हैं, तो कुछ यूजर्स एक्ट्रेस के इस कदम को पब्लिसिटी स्टंटबता रहे हैं।
नातिन Navya Naveli को Jaya Bachchan ने दी ये कैसी सलाह?
शर्लिन चोपड़ा ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि ‘मुझे बताया गया है कि जिस पुलिस अधिकारी को मेरा केस सौंपा गया है। वो उपलब्ध नहीं था। मैंने उनसे रिक्वेस्ट की कि मैं महिला अधिकारी के सामने बयान दर्ज कराना चाहती हूं, लेकिन मुझे बताया गया कि जुहू पीएस में कोई महिला पुलिस अधिकारी मौजूद नहीं है। मैं हैरान थी। इसलिए, अब मैंने एक महिला पुलिस अधिकारी मेघा को अपना बयान दर्ज कराया है, जो एक PSI हैं’।
एक्ट्रेस ने आगे कहा कि ‘मुझे विश्वास दिया गया कि वे मीटू के आरोपी साजिद खान को बिग बॉस हाउस से पूछताछ के लिए बुलाएंगे। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि इस तरह के दोषी बिग बॉस के घर में है। जैसा कि हम न्याय चाहते हैं। एक्शन लिया जाना चाहिए’। साथ ही शर्लिन ने सलमान से अपील करते हुए कहा कि ‘मेरी सलमान खान से एक रिक्वेस्ट है, जो कि बहुत आसानी से उन महिलाओं की दुर्दशा को इग्नोर कर रहे हैं, जो उनके दोस्त द्वारा अन्याय झेल चुकी हैं’।
शर्लिन चौपड़ा मीडिया के सामने सलमान से अपनी बात रखते हुए कहती हैं कि ‘ लोग आपको भाईजान बुलाते हैं, आप हमारे लिए स्टैंड क्यों नहीं ले सकते? आप हमारे लिए एक बड़े भाई क्यों नहीं हो सकते? आप अपने घर से हमारे मोलेस्टर, हैबिचुअल ऑफेंडर को क्यों नहीं हटा सकते। हमारे लिए ये उदासीनता क्यों? हम चुपचाप सलमान खान के घर के बाहर प्रोटेस्ट करेंगे, हम उनसे हमारे प्रति कुछ सहानुभूति दिखाने का आग्रह करें क्योंकि हम उन्हें भाईजान की तरह मानते हैं’।