शर्लिन ने कहा कि आज जब हम खुद काम के नए अवसर पैदा कर सकते हैं तो लोगों के सामने हाथ क्यों फैलाना? उन्होंने आगे कहा कि एक वक्त था जब मैं काम मांगने के लिए फिल्म प्रोड्यूसर्स के पास जाया करती थीं तो वो मुझे रात को बुलाया (Producers called Sherlyn at late night) करते थे। कहते थे कि रात में खाना खाने आओ। मैं इस तरह की बातें सुन-सुनकर बहुत परेशान हो गई थी। उसके बाद मैं कॉन्टेट क्रिएटर और निर्माता बन गई (Sherlyn becomes producer and content writer) और खुद को आत्मनिर्भर बनाया।
अब मैं एक स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म की मालकिन हूं (Sherlyn Chopra streaming platform) तो इसके माध्यम से सब्सक्रिप्शन की कीमत पर अच्छा कंटेंट देना मेरी जिम्मेदारी है। लोगों को इस पर इंटरटेनमेंट मिलेगा और उनके बजट के हिसाब से इसका चार्ज रखा जाएगा। अभी इसपर ग्लैमर वीडियो और स्लाइड शो दिया गया है, बाद में इसमें शॉर्ट फिल्में और वेबसीरीज भी आपको (REDSHER would have webseries and shortfilms) देखने को मिलेंगी।
बता दें कि शर्लिन प्लेबॉय मैगजीन के लिए न्यूड फोटोशूट (Sherlyn playboy magazine photoshoot) कराने वाली भारत की पहली अभिनेत्रियों के रूप में जानी जाती हैं। अब उन्होंने वो एक बिजनेस वुमन बन गई हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने चीनी सामान का बहिष्कार (Sherlyn boycott China products) भी किया था। शर्लिन हमेशा अपनी बेबाकी के लिए जानी जाती हैं।