कमाल राशिद खान भी अक्सर अपने बयानों को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने रहते हैं। केआरके का नाम उन लोगों में शामिल है, जो बॉलीवुड से लेकर देश-विदेश की राजनीति दुनिया पर कमेंट्स करने से पीछे नहीं हटते हैं। हाल में उन्होंने देश के पीएम मोदी (PM Modi) को लेकर एक ट्वीट किया था, जिसको लेकर उनको सोशल मीडिया पर काफी खरी-खोटी भी सुननी पड़ती थी।
इसके बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलिट कर दिया था। इस ट्वीट में केआरके लिखते हैं ‘मैं जानता हूं कि सभी राजनेता एक जैसे ही होते हैं। इसलिए हमें उनमें से केवल एक को चुनना हैस तो अगर मुझे उनमें से किसी एक को चुनना है, तो निश्चित रूप से मैं शिक्षित अरविंद केजरीवाल को चुनूंगा, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई अशिक्षित चौकीदार 140 करोड़ लोगों का पीएम बने’।
उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने एक्टर के लिए बड़ा बयान दिया, जिसके बाद लोग उनके ट्वीट्स पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शर्लिन चोपड़ा ने केआरके इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘पैख़ानालॉजी में पीएचडी हासिल करके खुद को एजुकेटेड समझते हैं’। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि ‘PM पढ़ा लिखा नही गुणवान होना चाहिए पर आप को ये सब कहां से पता चलेगा’।
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘आप लोग हैं कौन? तुम लोग पढ़े लिखे होते तो समझ पाते कि पीएम को 140 करोड़ जनता ने की चुना है’। एक और यूजर लिखता है ‘अंकल जी आपने जो कहा, वही अगर पाकिस्तान ,सऊदी ,अफगानिस्तान, टर्की आदि देशों के प्रमुख को कहते तो आप क्या हाल होता वो वहीं पर पता चलता’। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप लोगों को कुछ लोगों ने फॉलो कर लिया, थोड़ी इज्जत दे दी तो कुछ भी बोलोगे’।
इसके बाद उन्होंने अपने इस ट्वीट को डिलिट कर दिया था। इस ट्वीट में केआरके लिखते हैं ‘मैं जानता हूं कि सभी राजनेता एक जैसे ही होते हैं। इसलिए हमें उनमें से केवल एक को चुनना हैस तो अगर मुझे उनमें से किसी एक को चुनना है, तो निश्चित रूप से मैं शिक्षित अरविंद केजरीवाल को चुनूंगा, क्योंकि मैं नहीं चाहता कि कोई अशिक्षित चौकीदार 140 करोड़ लोगों का पीएम बने’।
यह भी पढ़ें
Annu Kapoor की फिल्म ‘हम दो हमारे बारह’ के पोस्टर पर विवाद, लोग बोले – ‘मैसेज साफ है …’
उनके इस ट्वीट को रीट्वीट करते हुए शर्लिन चोपड़ा ने एक्टर के लिए बड़ा बयान दिया, जिसके बाद लोग उनके ट्वीट्स पर अपनी-अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। शर्लिन चोपड़ा ने केआरके इस ट्वीट पर पलटवार करते हुए कहा कि ‘पैख़ानालॉजी में पीएचडी हासिल करके खुद को एजुकेटेड समझते हैं’। एक्ट्रेस के इस ट्वीट पर एक यूजर ने लिखा कि ‘PM पढ़ा लिखा नही गुणवान होना चाहिए पर आप को ये सब कहां से पता चलेगा’।
वहीं एक और यूजर ने लिखा कि ‘आप लोग हैं कौन? तुम लोग पढ़े लिखे होते तो समझ पाते कि पीएम को 140 करोड़ जनता ने की चुना है’। एक और यूजर लिखता है ‘अंकल जी आपने जो कहा, वही अगर पाकिस्तान ,सऊदी ,अफगानिस्तान, टर्की आदि देशों के प्रमुख को कहते तो आप क्या हाल होता वो वहीं पर पता चलता’। एक यूजर ने लिखा कि ‘आप लोगों को कुछ लोगों ने फॉलो कर लिया, थोड़ी इज्जत दे दी तो कुछ भी बोलोगे’।
यह भी पढ़ें