बॉलीवुड

Rhea Chakraborty ने Sushant के लिए CBI जांच की लगाई गुहार, तो शेखर सुमन बोले- आखिरकार वो आगे आईं, अब हमारा केस स्ट्रॉन्ग होगा

बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से उनके लिए न्याय की गुहार लगाई जा रही है। रिसेन्टली जब रिया चक्रवर्ती ने गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत के लिए सीबीआई जांच (Rhea Chakraborty CBI appeal to Amit Shah) की मांग की तो शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी उनके इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी।

Jul 17, 2020 / 08:22 am

Neha Gupta

Shkehar Suman supports Rhea Chakraborty asked for CBI inquiry in Sushant case

नई दिल्ली | बॉलीवुड एक्टर सुशांत सिंह राजपूत (Sushant Singh Rajput) की मौत के बाद से उनके लिए न्याय की गुहार लगाई जा रही है। फैंस के साथ बड़े सेलेब्स और नेता भी ये मानने को तैयार नहीं है कि उन्होंने सुसाइड की है। इस केस में लगातार सीबीआई जांच की मांग की जा रही (Sushant case on CBI inquiry demand) है। हाल ही में सुशांत के निधन के एक महीना बीत जाने पर उनके सभी करीबियों ने उन्हें याद कर श्रद्धांजलि (Family friends remembered Sushant after one month death) दी। जिसमें उनकी गर्लफ्रेंड रिया चक्रवर्ती भी शामिल हैं। रिया एक महीने बाद सोशल मीडिया पर एक्टिव हुई हैं। रिसेन्टली जब उन्होंने गृह मंत्री अमित शाह से सुशांत के लिए सीबीआई जांच की मांग की तो हर कोई हैरान (Rhea Chakraborty CBI inquiry appeal to Amit Shah for Sushant) रह गया। जहां कुछ लोग इसे नाटक बता रहे हैं वहीं कई लोगों ने उन्हें सपोर्ट कर रहे हैं। सुशांत के लिए न्याय की लड़ाई लड़ रहे शेखर सुमन (Shekhar Suman) ने भी उनके इस कदम पर अपनी प्रतिक्रिया दी है।

शेखर सुमन पिछले एक महीने से सुशांत सुसाइड केस में सीबीआई जांच की मांग कर (Shekhar Suman CBI Inquiry campaign for Sushant) रहे हैं। यहां तक कि वो उनके घरवालों से मिलने गए, प्रेस कॉन्फ्रेंस भी की। हालांकि सुशांत के परिवारवाले इस बात से नाराज हो गए थे। लेकिन शेखर ने अपनी मुहिम को नहीं रोका। अब उन्होंने रिया की गुहार पर खुशी (Shekhar Suman supports Rhea Chakraborty) जताई है। उन्होंने ट्विटर (Shekhar Suman tweet पर लिखा- आखिरकार रिया भी आगे आ गई हैं.. धीरे-धीरे ही सही लेकिन लोग अच्छे संकेत दे रहे हैं। इसके अलावा शेखर सुमने टाइम्स नाउ के साथ बातचीत करते हुए कहा कि ये अच्छी खबर है। ये अच्छा है कि सुशांत के करीबी लोग भी धीरे-धीरे ही सही लेकिन इस मामले में सामने आ रहे हैं। मुझे लगता है कि इससे हमारा केस बहुत मजबूत बन (Shekhar Suman says Rhea step a good sign) सकता है और हम उसी दिशा में आगे बढ़ सकते हैं, जैसा हम सोच रहे थे।

https://twitter.com/hashtag/justiceforsushanthforum?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

वहीं शेखर सुमन ने सुशांत केस पर बात करते हुए कहा कि इस मामले में कुछ को नहीं बल्कि लाखों लोगों को ये लगता है कि ये सुसाइड (Shekhar says may be Sushant did not commit suicide) नहीं है। हो भी सकता है कि ऐसा हो लेकिन दूसरा एंगल भी देखना जरूरी है। हमारे पास कोई पुख्ता सबूत नहीं हैं। अगर सुसाइड लगता है तो मर्डर भी लगता है इसलिए सीबीआई जांच जरूरी (Shekhar says CBI inquiry is needful for Sushant case) है। मुंबई पुलिस भी छानबीन कर रही है लेकिन फिर भी सुशांत के फैंस और कई लोग इससे असंतुष्ट हैं। इस आशंका को शांत करना है ताकि ये ना हो कि हमने न्याय के लिए लड़ाई भी नहीं लड़ी। बता दें रिया चक्रवर्ती ने लंबे समय से चल रही ट्रोलिंग के बाद गृह मंत्री अमित शाह से हाथ जोड़कर सीबीआई जांच की मांग की है।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Rhea Chakraborty ने Sushant के लिए CBI जांच की लगाई गुहार, तो शेखर सुमन बोले- आखिरकार वो आगे आईं, अब हमारा केस स्ट्रॉन्ग होगा

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.