scriptSushant को इंसाफ दिलाने के लिए Shekhar Suman का बड़ा खुलासा, परिवार का सपोर्ट मिला तो जारी रखूंगा लड़ाई | Shekhar Suman's big reveal to bring justice to Sushant | Patrika News
बॉलीवुड

Sushant को इंसाफ दिलाने के लिए Shekhar Suman का बड़ा खुलासा, परिवार का सपोर्ट मिला तो जारी रखूंगा लड़ाई

शेखर सुमन (Shekhar Suman)ने शेयर किए ट्विटर अकाउंट पर कई ट्वीट्स
सुशांत (Sushant Singh Rajput )को इंसाफ दिलाने के लिए शेखर सुमन का बड़ा खुलासा

Jul 16, 2020 / 02:10 pm

Pratibha Tripathi

sushant singh rajput suicide shekhar suman tweets of taking backseat

sushant singh rajput suicide shekhar suman tweets of taking backseat

नई दिल्ली। सुशांत सिंह राजपूत(Sushant Singh Rajput’s death) को गुजरे एक माह पूरे हो गए है लेकिन अभी तक उनकी मौत के कारणों का पता नही चल पाया है सुशांत(Shekhar Suman Fight) को न्याय दिलाने को लिए पूरा देश एक होकर अवाज उठा रहा है जिनमें से कई बड़े बॉलीवुड एक्टर का नाम भी शामिल है। इन्ही में से एक बॉलीवुड एक्‍टर शेखर सुमन (Shekhar Suman Withdrew From Fight For CBI Investigation)भी काफी लंबे समय से उन्हें न्याय दिलाने को कोशिश में लगे हुए है लेकिन किसी का सपोर्ट ना मिलने से उन्होनें कुछ समय पहले इस केस से हटने का फैसला ले लिया था। शेखर (Shekhar Suman tweets) अपने ट्विटर अकाउंट पर ट्वीट्स करते हुए लिखा था कि वह केस से पीछे हट रहे हैं लेकिन इसके बाद दोबार कहा कि वह लड़ाई जारी रखेंगे।

https://twitter.com/shekharsuman7/status/1283368485154721797?ref_src=twsrc%5Etfw

सुशांत की मौत(Sushant Singh Rajput Case) को लेकर परेशान शेखर ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि ‘अजीब सी बात है कि इस मामले में सुशांत का परिवार मेरी की मदद नही कर रहा है। यहां तक कि यही बात सुब्रमण्‍यम स्‍वामी(Subramanian Swamy has approached Prime Minister Narendra Modi in Sushant Singh Rajput’s death case) ने सीबीआई जांच की मांग के दौरान की थी। उन्‍होंने कहा कि यह सब तो ठीक है कि हम सुशांत (CBI Investigation In Sushant Singh Rajput Case)को न्याय दिलाने के लिए हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट चले जाएंगे लेकिन जब तक परिवार का कोई सपोर्ट ना मिले, तब तक आगे बढ़ना मुश्किल है।

https://twitter.com/Swamy39?ref_src=twsrc%5Etfw

लेकिन अब शेखर सुमन ने जनता का सपोर्ट पाकर इस केस को आगे बढ़ाने का फैसला ले लिया है। उन्होंने कहा है कि-‘अब मामला वेट ऐंड वॉच का है। अब फैमिली आगे आए या ना आए लेकिन हम सुशांत को न्‍याय दिलाएंगे।’

हालांकि, सुमन (sushnt singh rajput suicide shekhar suman tweets of taking backseat)ने अपने एक ट्वीट में कहा था कि सुशांत के मामले में वह सामने से लड़ाई लड़ेंगे। चूंकि परिवार पूरी तरह से शांत है, इससे मैं असहज हो रहा हूं। मुझे लगता है कि यह उनका विशेषाधिकार है और हम सभी को उसका सम्‍मान करना चाहिए।’

https://twitter.com/shekharsuman7/status/1283437586522886148?ref_src=twsrc%5Etfw

सुशांत को न्‍याय मिला तो खुशी होगी

इसके बाद उन्होंने दूसरा ट्वीट करके बताया कि, ‘मैं साइलेंट फोर्स के तौर पर आप सभी के पीछे रहूंगा। मैं सबसे ज्‍यादा खुश होउंगा जब सुशांत को न्‍याय मिलेगा। सभी का धन्‍यवाद। सुब्रमण्‍यम स्‍वामी को थैंक्‍यू।’

फिर इसके बाद शेखर ने तीसरा ट्वीट शेयर करके हुए लिखा-, ‘मुझे नहीं पता कि हमारी कोशिशों का क्‍या फल मिलेगा लेकिन हम दुनिया को अपनी ताकत, एकता दिखाने में सक्षम हैं। सिस्‍टम को हिला सकते हैं और हम पर ध्‍यान देने के लिए मजबूर कर सकते हैं।

किसी ने नहीं दी धमकी

https://twitter.com/hashtag/Wewillwinjusticefor?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw

चौथे ट्वीट में शेखर लिखते हैं, ‘यहां मैं एकदम साफ कर दूं, मुझे किसी ने कोई धमकी नहीं दी है। मैं बैकआउट नहीं कर रहा हूं। मैं यह कह रहा है कि मैं बैक सीट ले रहा हूं। दोनों में बड़ा अंतर है। मैं साथ रहूंगा लेकिन परिवार आगे आए और कुछ बयान दे।’

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Sushant को इंसाफ दिलाने के लिए Shekhar Suman का बड़ा खुलासा, परिवार का सपोर्ट मिला तो जारी रखूंगा लड़ाई

ट्रेंडिंग वीडियो