
नई दिल्ली। बिग बॉस में घर के अंदर जाने के बाद अपनी नौटंकी से सबका दिल जीतने वाली शहनाज गिल बाहर भी धमाल मचा रही हैं। 2अक्टूबर को उनका पंजाबी सॉन्ग 'वहम' रिलीज हुआ है,इस गाने में आपको शहनाज के साथ आपको जोरावर बरार दिखाई देंगे। इस सॉन्ग के आउट होते ही गाना ट्रेड़िग हो गया है। इस वीडियो को यूट्यूब पर अभी तक करीबन 20 लाख से ज्यादा बार देखा।
इस गाने में शहनाज गिल के बोल बहुत ही कमाल के हैं। इस वीडियो में उनके बॉयफ्रेंड उन्हें नो कह देते हैं, और शहनाज गिल इसका बहुत ही करारा जवाब भी देती है। इस वीडियों में भी शहनाज गिल का दमदार अंदाज देखने को मिला। गाने में शहनाज का लुक काफी धांसू और स्वैग से भरा देखने को मिला है।
आपको बता दें कि बिग बॉस की शहनाज गिल पंजाब की एक मॉडल और पंजाबी सिंगर हैं। और बड़ी ही बेबाक किस्म की लड़की है। उन्होंने तो बिग बॉस में एंट्री के दौरान खुद को कैटरीना कैफ कह दिया था। जिस पर सलमान का बहुत जबरदस्त रिस्पॉन्स आया था।
Published on:
04 Oct 2019 03:06 pm
बड़ी खबरें
View Allबॉलीवुड
मनोरंजन
ट्रेंडिंग
