Gauhar Khan के पिता का निधन, एक्ट्रेस ने लिखा भावुक पोस्ट, बोलीं- मेरे हीरो आपके जैसा कोई नहीं हो सकता गाने को मिले लाखों व्यूज़ शहनाज गिल और बादशाह के म्यूजिक वीडियो का नाम है ‘फ्लाई’ (Fly)। रिलीज होते ही उनके गाने ने यूट्यूब पर धमाल मचा दिया है। कुछ ही देर में उनके गाने को लाखों लोग देख चुके हैं। यह पहला मौका है जब शहनाज और बादशाह ने साथ में काम किया हो। ऐसे में दोनों की जोड़ी का काफी पसंद किया जा रहा है।
‘फ्लाई’ गाने को कश्मीर (Kashmir) की बर्फीली वादियों के बीच शूट किया गया है। गाने में शहनाज गिल का जबरदस्त अंदाज देखने को मिल रहा है। वहीं, कश्मीरी पोशाक में वह काफी खूबसूरत दिख रही थीं। गाने को सोनी म्यूजिक इंडिया के यूट्यूब चैनल पर रिलीज किया गया है। अब तक इसे पांच लाख व्यूज़ मिल चुके हैं। गाने को बादशाह ने गाया है और इसके बोल भी उन्होंने ही लिखे हैं। उनके अलावा उताना अमित ने भी गाने को अपनी आवाज दी है।
Shamita Shetty अभी तक क्यों हैं सिंगल? एक्ट्रेस बोलीं- प्यार पर भरोसा है लेकिन शादियों में जो हो रहा है… दिलजीत के साथ फिल्म में आएंगी नजर बता दें कि म्यूजिक वीडियो के अलावा शहनाज गिल जल्द ही फिल्म ‘हौसला रख’ में नजर आने वाली हैं। इस फिल्म में उनके साथ सिंगर व एक्टर दिलजीत दोसांझ (Diljit Dosanjh) और सोनम बाजवा भी नजर आएंगी।