scriptफिल्मों की इस मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट ने कर ली शादी, कभी ‘बिग बी’ संग किया था काम | Patrika News
बॉलीवुड

फिल्मों की इस मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट ने कर ली शादी, कभी ‘बिग बी’ संग किया था काम

फिल्मों की इस मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट ने कर ली शादी, कभी ‘बिग बी’ संग किया था काम

Jan 23, 2019 / 10:19 am

Preeti Khushwaha

 Sheena Bajaj Rohit Purohit
1/6

पिछले साल जहां कपिल शर्मा, दीपिका, प्रियंका शादी के बंधन में बंधे। वहीं अब नए साल में टीवी का एक और खूबसूरत जोड़ा शादी के बंध गया है। ये कपल हैं शीना बजाज और रोहित पुरोहित। दोनों 4 साल के लंबे रिलेशनशिप के बाद आज शादी कर ली है।

 Sheena Bajaj Rohit Purohit
2/6

दोनों ने जयपुर में प्री-वेडिंग की थी। इनकी मेहंदी और हल्दी की तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वहीं अब इनकी शादी की भी तस्वीरें सामने आ गई हैं।

tv star Sheena Bajaj Rohit Purohit
3/6

जहां मेहंदी सेरेमनी में शीना ने पिंक एंड यैलो कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना है। वहीं शादी में वह रेड कलर के लहंगे में बेहद ही खूबसूरत नजर आईं। वहीं रोहित ने क्रीम कलर की शेरवानी पहनी।

tv star Sheena Bajaj Rohit Purohit pics
4/6

मेहंदी सेरेमनी में शीना बेहद खूबसूरत लगीं। उन्होंने पिंक एंड यैलो कॉम्बिनेशन का लहंगा पहना है। इसके साथ ही वह अपने लुक को फ्लॉवर ज्वैलरी कॉम्पलिमेंट कर रही थी।

tv star Sheena Bajaj Rohit Purohit
5/6

शीना के चेहरे पर शादी का ग्लो साफ नजर आता है। तस्वीरों में उनकी खुशी देखते ही बनती है।

tv star Sheena Bajaj Rohit Purohit
6/6

बता दें कि शीना ने फिल्मों में भी काम किया है। वह 'फुटपाथ', 'रक्त', 'क्यों! हो गया ना', 'कलयुग', 'फैशन' जैसी फिल्मों में दिख चुकी हैं।

Hindi News / Photo Gallery / Entertainment / Bollywood / फिल्मों की इस मशहूर चाइल्ड आर्टिस्ट ने कर ली शादी, कभी ‘बिग बी’ संग किया था काम

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.