सोनाक्षी सिन्हा की शादी पर पिता शत्रुघ्न सिन्हा ने भरी हामी (Luv Sinha React Sonakshi Sinha Marriage)
सोनाक्षी सिन्हा के भाई ने गुस्से में एक इंस्टाग्राम पर पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने एक अपनी फोटो शेयर करते हुए लिखा, “आज आप किस पक्ष की तरफ रहेंगे? इसके साथ ही लव ने #टूफेस #डुओटोन #डुअलिटी #थ्रोबैक #पोर्ट्रेट जैसे कुछ हैश टैग भी यूज किए हैं।” अब लव सिन्हा का ये पोस्ट सोशल मीडिया पर खलबली मचा रहा है। सोनाक्षी के फैंस इस पोस्ट को उनकी जहीर संग शादी से जोड़कर देख रहे हैं। कहा जा रहा है कि पिता मान गए हैं पर भाई और मां अब भी सोनाक्षी से नाराज हैं। यह भी पढ़ें