अब ‘शशांक’ के निर्देशक ने दिल्ली उच्च न्यायालय को बताया कि उनकी फिल्म सुशांत सिंह राजपूत के जीवन पर आधारित नहीं है। उन्होंने दावा किया है कि उनकी फिल्म की कहानी फिल्म उद्योग में ‘बाहरी’ लोगों के संघर्ष पर आधारित है। निर्देशक ने कहा कि फिल्म के नाम ‘शशांक’ और सुशांत सिंह राजपूत के नाम में काफी अंतर है। फिल्म की कहानी चार ऐसे लोगों पर बनाई गई है जो मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री में संघर्ष करते हैं और भाई-भतीजावाद से लड़ते हैं। ऐसे में फिल्म और सुशांत सिंह राजपूत के जीवन में कोई तुलना नहीं है।
बता दें कि सुशांत सिंह राजपूत पर आधारित फिल्मों के खिलाफ उनके पिता केके सिंह कोर्ट में याचिका दायर की थी। उसी के जवाब में निर्देशक सनोज मिश्रा ने यह हलफनामा दिया है। सुशांत के पिता ने कोर्ट से अपील की थी कि किसी को भी उनके बेटे या उससे मिलते जुलते नाम का फिल्म में इस्तेमाल करने से रोका जाए। केके सिंह की याचिका में “न्याय: द जस्टिस”, “सुसाइड ऑर मर्डर : ए स्टार वाज लॉस्ट”, ‘शशांक’ और एक अनाम फिल्म का जिक्र किया गया है।
सुशांत सिंह राजपूत का 14 जून, 2020 को निधन हो गया था। उनका शव उनके बांद्रा स्थित फ्लैट में पाया गया था। जिसके बाद उनकी मौत की जांच सीबीआई कर रही है। सुशांत की मौत के मामले में उनके परिवार ने एक्ट्रेस रिया चक्रवर्ती पर कई गंभीर आरोप लगाए थे। जिसके बाद एनसीबी ने भी इस केस की जांच की। इस दौरान ड्रग्स केस में रिया और उनके भाई को गिरफ्तार किया गया था। हालांकि एक महीने बाद दोनों को जमानत मिल गई।