बॉलीवुड

Babli ने ब्लैक ब्रालेट में कराया HOT फोटोशूट, दिखा जबरदस्त BOLD लुक

फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आने वाली शरवरी वाघ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है।

Nov 20, 2021 / 05:02 pm

Shivani Awasthi

sharvari

फिल्म बंटी और बबली 2 में नजर आने वाली शरवरी वाघ ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर किया है। इसमें उन्हेोंने ब्लैक कलर की ब्रालेट और वाइट कलर की पैंट पहनी हुई है। इस शूट में वो बेहद ही खबसूरत और हॉट लग रही हैं। इसी वजह से उनका यह वीडियो वायरल हो गया है।
दरअशल शरवरी वाघ इस वायरल वीडियो में दिलकश अंदाज में पोज दे रही हैं। उनके बाल खुले हुए हैं। उन्होंने न्यूड लिप शेड लगाया हुआ है और वह काफी खूबसूरत नजर आ रही हैं।
शरवरी वाघ की तस्वीरों पर उनके कई फैंस ने कमेंट किया है। एक फैन ने लिखा है, ‘बहुत अच्छा, ब्यूटीफुल, प्रिटी गॉर्जियसl’ वहीं एक अन्य फैन ने लिखा है, ‘लुकिंग हॉट एंड क्यूटl’

बता दें कि शरवरी वाघ ने बंटी और बबली 2 से फिल्मों में डेब्यू किया है। इस फिल्म में उनके अलावा सैफ अली खान, रानी मुखर्जी और सिद्धांत चतुर्वेदी अहम भूमिका में हैl
बता दें कि रानी मुखर्जी और सैफ अली खान काफी लंबे वक्त के बाद एक साथ नजर आए हैं।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / Babli ने ब्लैक ब्रालेट में कराया HOT फोटोशूट, दिखा जबरदस्त BOLD लुक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.