सबकी फिक्र करती हैं करीना
शर्मिला ने बताया कि जो भी घर आता है, वह उसका खास ख्याल रखती हैं। वह हमेशा अपने परिवार के बारे में ज्यादा सोचती है। सबकी फीक्र करती है। शर्मिला ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उनके पति मंसूर अली खान पटौदी बीमार थे, तब करीना चट्टान की तरह परिवार के साथ खड़ी थीं।
शर्मिला ने बताया कि जो भी घर आता है, वह उसका खास ख्याल रखती हैं। वह हमेशा अपने परिवार के बारे में ज्यादा सोचती है। सबकी फीक्र करती है। शर्मिला ने अपने पुराने दिनों को याद करते हुए कहा कि जब उनके पति मंसूर अली खान पटौदी बीमार थे, तब करीना चट्टान की तरह परिवार के साथ खड़ी थीं।
‘हमेशा ऐसी ही रहना’
‘कश्मीर की कली’ की अभिनेत्री ने बताया कि मैं प्रार्थना करती हूं कि करीना इसी तरह रहे। मैंने उसे उनके स्टाफ के साथ काम करते देखा है। परिवार के कुछ लोग तनाव में आ जाते हैं और अपने आसपास के लोगों के लिए मुश्किलें खड़ी करते हैं, पर वह ऐसा नहीं करती। मैं यह कहना चाहती हूं कि तुम हमेशा इसी तरह रहना और कभी तनाव मत लेना।
बेटी और बहू में अंतर
बेटी और बहू के अंतर के बारे में शर्मिला ने कहा कि जिसे आप पालते हैं, उसका नेचर समझते हैं। उसे क्या पसंद है और क्या नहीं, यह जानते हैं। जहां तक बहू की बात होती है, तो वह पहले ही समझदार होती है। हालांकि आप उसकी पसंद-नापसंद नहीं जानते, तो उसके साथ आपकी ट्यूनिंग बनने में वक्त लगता है।
बेटी और बहू के अंतर के बारे में शर्मिला ने कहा कि जिसे आप पालते हैं, उसका नेचर समझते हैं। उसे क्या पसंद है और क्या नहीं, यह जानते हैं। जहां तक बहू की बात होती है, तो वह पहले ही समझदार होती है। हालांकि आप उसकी पसंद-नापसंद नहीं जानते, तो उसके साथ आपकी ट्यूनिंग बनने में वक्त लगता है।