शर्मिला से पूछा कि तैमूर, इनाया, सारा और इब्राहिम में से उनका फेवरिट ग्रैंड चाइल्ड कौन है? शर्मिला ने इस सवाल का काफी दिलचस्प जवाब दिया। शर्मिला ने कहा कि उनके सभी नाती-पोते एक-दूसरे से अलग हैं और यह खुशनसीबी है कि उनके दो जवान और दो छोटे बच्चे ग्रैंड चिल्ड्रन के रूप में मौजूद हैं। उन्होंने कहा कि वह सारा के सारे इंटरव्यू देखती हैं और उन्हें अपनी पोती पर गर्व है। बच्चों में केवल एक इब्राहिम ही ऐसे हैं जो पूरी तरह पटौदी परिवार के सदस्य जैसे नजर आते हैं। वह काफी लंबे हैं और उन्हें क्रिकेट बहुत पसंद है।
बता दें, 60-70 के दशक में शर्मिला टैगोर ने एक के बाद एक कई शानदार फिल्में दी थीं। फिल्म ‘कश्मीर की कली’ ने शर्मिला के कॅरियर को बुलंदियों पर पहुंचा दिया था। उनका जन्म एक बंगाली परिवार में हुआ था। शर्मिला ने अपने जीवनसाथी के रूप में मशहूर क्रिकेटर और भारतीय टीम के कप्तान रहे मंसूर अली खान पटौदी को चुना।