शादी के लिए पटौदी ने किया था शर्मिला टैगोर को प्रपोज
शर्मिला टैगोर अपने जमाने की खूबसूरती अभिनेत्रियों में से एक थीं। कई अभिनेता तक शर्मिला टैगोर की खूबसूरती के दीवाने थे। वहीं एक बार एक फिल्म प्रीमियर के लिए दिल्ली गई हुई थीं। जहां उनकी मुलाकात मंसूर अली खान पटौदी से हुई। दिलचस्प बात ये थी कि पटौदी भी शर्मिला टैगोर के फैन थे। पहली ही मुलाकात में पटौदी शर्मिला से प्यार कर बैठे थे। एक दिन पटौदी ने शर्मिला को शादी के लिए प्रपोज कर दिया था।
शर्मिला टैगोर ने ठुकराया पटौदी का शादी प्रस्ताव
शर्मिला ने शादी का प्रस्ताव ठुकरा दिया था, लेकिन फिर भी पटौदी ने हार नहीं मानी। मंसूर अली पटौदी ने शर्मिला को फूल भेजना शुरू कर दिया। यही नहीं जब पटौदी को पता चला कि शर्मिला को ठंडी चीज़ें पसंद हैं। तो उन्होंने रेफ्रिजरेटर तोहफे में दे डाला।
पटौदी ने दिए कई तोहफे शर्मिला टैगोर
उस वक्त जिन घरों में फ्रिज हुआ करता था। उन्हें बड़ा खानदान माना जाता था। शर्मिला की हां के लिए पटौदी चार साल तक इंतजार करते रहे। वो चार सालों तक शर्मिला को फूल भेजते रहे। कुछ समय बाद शर्मिला भी पटौदी के प्यार में पड़ने लगी और फिर कुछ समय बाद शादी के लिए हां कर कह दी। काफी लंबे समय तक पटौदी शर्मिला एक दूसरे को डेट करते रहे।
मंसूर अली खान पटौदी संग शर्मिला टैगोर की शादी की तस्वीर हो रही वायरल, दुल्हन लिबास में नज़र आईं एक्ट्रेस
हटवाने पड़े शर्मिला टैगोर को बिकनी फोटोशूट के होर्डिंग्स
इसी दौरान शर्मिला ने बिकिनी पहनकर सबको हैरान कर दिया। शर्मिला ने ‘एन इवनिंग इन पैरिस’ के लिए बिकिनी और स्विमसूट पहने थे। शर्मिला की इन तस्वीरों को मुंबई में हर जगह बड़े-बड़े होर्डिंग लगे थे जिनमें शर्मिला बिकिनी पहने हुए थीं।
शर्मिला टैगोर के बिकनी पहनने पर जब हुआ था खूब बवाल, तस्वीर देख टाइगर पटौदी का था ऐसा रिएक्शन
शादी के बाद शर्मिला टैगोर ने बदला नाम
आपको जानकर हैरानी होगी पटौदी को शर्मिला टैगोर की बिकनी फोटोशूट से कोई दिक्कत नहीं हुई थी। वहीं जब पटौदी की मां शर्मिला से मिली तो उन्हें भी वो काफी पसंद आई थीं। शादी के वक्त आयशा पटौदी बनकर शर्मिला ने शादी की थी।