ऐसा ही एक किस्सा शर्मिला ने सभी के साथ सझा किया था. ये किस्सा उन्होंने राजेश खन्ना की दसवीं पुण्यतिथि पर सभी के साथ साझा किया था. राजेश खन्ना काफी समय से कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से लड़ रहे थे, जिसके बाद उन्होंने 18 जुलाई 2012 को दुनिया को अलविदा कह दिया. शर्मिला ने राजेश खन्ना के साथ करीब 10 फिल्मों में काम किया है. उनसे जुड़े किस्से को साझा करते हुए उन्होंने बताया कि ‘राजेश खन्ना अपने दोस्तों और को-स्टार्स को काफी महंगे गिफ्ट्स दिया करते थे.
इतना ही नहीं वो लोगों को महंगा घर तक गिफ्ट कर दिया करते थें’. शर्मिला ने बताया था कि ‘लेकिन इन गिफ्ट्स के बदले में उनकी लोगों से उम्मीदें बहुत ऊंची होती थीं. इस वजह से रिश्तों में तनाव आ जाता था’. शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना को याद करते हुए बताया था कि ‘वो एक अंतर्विरोध और जटिलताओं से भरे इंसान हुआ करते थे’. शर्मिला टैगोर ने ये भी बताया था कि ‘राजेश खन्ना में एक चीज जो उन्हें पसंद नहीं थी कि वो शूट पर देर से आते थे. सुबह 9 बजे की शिफ्ट के लिए वो 12 बजे पहुंचते थे’.
यह भी पढ़ें
Salman Khan ने आज तक क्यों नहीं की शादी? Sushmita Sen ने खोला राज बोलीं – ‘इसलिए नहीं कर रहे शादी…’
इतना ही नहीं वो लोगों को महंगा घर तक गिफ्ट कर दिया करते थें’. शर्मिला ने बताया था कि ‘लेकिन इन गिफ्ट्स के बदले में उनकी लोगों से उम्मीदें बहुत ऊंची होती थीं. इस वजह से रिश्तों में तनाव आ जाता था’. शर्मिला टैगोर ने राजेश खन्ना को याद करते हुए बताया था कि ‘वो एक अंतर्विरोध और जटिलताओं से भरे इंसान हुआ करते थे’. शर्मिला टैगोर ने ये भी बताया था कि ‘राजेश खन्ना में एक चीज जो उन्हें पसंद नहीं थी कि वो शूट पर देर से आते थे. सुबह 9 बजे की शिफ्ट के लिए वो 12 बजे पहुंचते थे’.
इसलिए शर्मिला ने दूसरे ऐक्टर्स के साथ काम करना शुरू कर दिया था, जबकि वे जानती थीं कि उन दोनों की जोड़ी दर्शकों को पसंद आ रही है’. बता दें कि दोनों ने साथ में ‘आराधना’, ‘सफर’, ‘अमर प्रेम’, ‘आविष्कार’, ‘दाग’, ‘त्याग’ और ‘राजा रानी’ जैसी फिल्मों में काम किया है, जिनको काफी पसंद किया गया था. दोनों की जोड़ी 60 से 70 दशक की सबसे पसंददीदा जोड़ी हुआ करती थी.
यह भी पढ़ें