scriptशर्मिला टैगोर ने शादी करने से पहले मंसूर अली खान के सामने रखी थी ये शर्त | Sharmila Tagore had condition to Mansoor Ali Khan before marriage | Patrika News
बॉलीवुड

शर्मिला टैगोर ने शादी करने से पहले मंसूर अली खान के सामने रखी थी ये शर्त

अपने एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने कहा था कि मंसूर अली खान ने एक आंख के साथ इतना अच्छा खेलते थे। अगर उनकी दोनों ही आंखें ठीक होतीं तो वह पता नहीं क्या करते।

Oct 31, 2021 / 12:25 pm

Archana Pandey

Sharmila Tagore had condition to Mansoor Ali Khan before marriage

Sharmila Tagore and Mansoor Ali Khan

नई दिल्ली: एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर (Sharmila Tagore) और क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी (Mansoor Ali Khan Patodi) की जोड़ी मशहूर जोड़ियों में से एक थी। दोनों की पहली मुलाकात साल 1965 में हुई थी, इसके बाद दोनों साल 1969 शादी की थी। लेकिन क्या आप जानते हैं, शर्मिला टैगोर ने शादी से पहले मंसूर अली खान सामने एक शर्त रख दी थी, जिसके बाद उन्होंने शादी की थी।
हैट्रिक मारने की शर्त सामने रखी
दरअसल शर्मिला टैगोर, मंसूर अली खान को काफी अच्छा स्पोर्ट्समैन मानती हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार इसलिए उन्होंने छक्कों की हैट्रिक मारने की शर्त सामने रखी थी। उनकी इस शर्त को लेकर मंसूर अली खान पटौदी उस वक्त राजी हो गए थे। अगले ही दिन नवाब पटौदी ने एक मैच में 3 बॉलों पर 3 छक्के मार दिए, इसके बाद 27 दिसंबर 1969 को शर्मिला टैगोर और नवाब पटौदी हमेशा-हमेशा के लिए एक हो गए थे।
यह भी पढ़ें

आखिर क्यों जूही चावला बनीं आर्यन खान की जमानती? जानें इसके पीछे का कारण

अपने एक इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर ने कहा था कि मंसूर अली खान ने एक आंख के साथ इतना अच्छा खेलते थे। अगर उनकी दोनों ही आंखें ठीक होतीं तो वह पता नहीं क्या करते। इंटरव्यू में शर्मिला टैगोर से मंसूर अली खान पटौदी की बायोपिक को लेकर सवाल किया गया था।
sharmila1.jpg
दोनों आंखें होतीं तो वह क्या करते

मंसूर अली खान को लेकर किये गए इस सवाल के जवाब में शर्मिला टैगोर ने कहा था मुझे लगता है कि उनकी जिंदगी में सभी जो चीजें हुईं, उनके पिता की मौत, उनकी एक आंख का खोना और कम उम्र में ही तमाम तरह के उतार-चढ़ाव से होकर गुजरना, मुझे नहीं लगता कि कोई और व्यक्ति इन चीजों में एडजस्ट हो पाता।
यह भी पढ़ें

जब भीड़ ने किया अजय देवगन पर हमला, तब 150 फाइटर लेकर पहुंच गए थे पिता वीरू

मंसूर अली खान के बारे में बात करते हुए शर्मिला टैगोर ने आगे कहा था कि उन्होंने न केवल लड़ाई लड़ी, बल्कि वह अपनी आंख के साथ हुए हादसे के बाद भी फील्ड पर लगातार डटे रहे। मुझे लगता है कि वह एक शानदार स्पोर्ट्सपर्सन थे। भगवान ही जानता है कि अगर उनके पास दोनों आंखें होतीं तो वह क्या हासिल करते।

Hindi News / Entertainment / Bollywood / शर्मिला टैगोर ने शादी करने से पहले मंसूर अली खान के सामने रखी थी ये शर्त

ट्रेंडिंग वीडियो