उन्होंने आगे कहा कि ‘सिनेमा समाज को दर्शाता है, इसलिए फिल्म का इकनॉमिक्स मायने रखता है। बेशक, आपको दर्शकों को लाना होगा।लेकिन पहले क्या आता है, मुर्गी या अंडा? इस तरह का निर्णय ही इंडस्ट्री के कप्तानों को करने की जरूरत है। लेकिन, चीजें जरूर बदल रही हैं। अब और भी कमाल के और मैच्योर एक्टर्स हैं।’
शर्मिला टैगोर ने आगे नीना गुप्ता की तारीफ की और कहा, ‘अब बहुत ही कमाल के एक्टर्स हैं, जैसे की नीना गुप्ता। उनके अलावा और भी कई एक्टर्स हैं। ओटीटी पर तो ऐसे टैलेटेंड एक्टर्स की भरमार है। थोड़ा समय लगेगा, लेकिन यह माहौल बदल जाएगा।’
शर्मिला टैगोर ने आगे नीना गुप्ता की तारीफ की और कहा, ‘अब बहुत ही कमाल के एक्टर्स हैं, जैसे की नीना गुप्ता। उनके अलावा और भी कई एक्टर्स हैं। ओटीटी पर तो ऐसे टैलेटेंड एक्टर्स की भरमार है। थोड़ा समय लगेगा, लेकिन यह माहौल बदल जाएगा।’
यह भी पढ़ें
रूमर्ड बॉयफ्रेंड के साथ फिर दिखीं भूमि पेडनेकर
शर्मिला टैगोर ने अपने जमाने में ‘अमर प्रेम’, ‘आराधना’, ‘कश्मीर की कली’ जैसी सदाबहार फिल्में दी हैं, जिन्हें लोग आज भी देखना पसंद करते हैं। हालांकि लंबे समय से अदाकारा पर्दे से दूर हैं, साल 2010 के बाद उन्होंने फिल्मों में काम नहीं किया, लेकिन जल्द ही वो वापसी करने वाली हैं। जल्द ही अदाकारा ‘गुलमोहर’ में नजर आएंगी।इस फिल्म में उनके साथ मनोज बाजपेयी भी दिखाई देंगे। साथ ही शो में अमोल पालेकर भी नजर आएंगे। यह डिजनी+हॉटस्टार पर 3 मार्च को रिलीज होने वाला है।