जब मैच में मंसूर अली खान के बुरे प्रदर्शन के लिए शर्मिला टैगोर के पिता ने उन्हें लगा दी थी फटकार
जब शर्मिला मंसूर अली को डेट कर रही थीं तब वह अक्सर क्रिकेट स्टेडियम जाकर उन्हें प्रोत्साहित करती थीं। दोनों को अक्सर साथ में वक्त बिताते हुए भी देखा जाता था। ऐसे में कई बार मंसूर अली के खराब प्रदर्शन के लिए शर्मिला को दोषी ठहराया जाता था।
नई दिल्ली। बॉलीवुड एक्ट्रेस शर्मिला टैगोर अपने जमाने की काफी जानी-मानी अभिनेत्री हैं। उन्होंने कई फिल्मों में काम किया है। जिसमें कई फिल्में सुपरहिट साबित हुईं। फिल्मों के अलावा, शर्मिला अपनी निजी जिंदगी को लेकर भी खूब छाई रहती थीं। एक्ट्रेस मशहूर क्रिकेटर मंसूर अली खान पटौदी से शादी की थी। दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया जाता था। जब शर्मिला मंसूर अली को डेट कर रही थीं तब वह अक्सर क्रिकेट स्टेडियम जाकर उन्हें प्रोत्साहित करती थीं। दोनों को अक्सर साथ में वक्त बिताते हुए भी देखा जाता था। ऐसे में कई बार मंसूर अली के खराब प्रदर्शन के लिए शर्मिला को दोषी ठहराया जाता था।
कुछ वक्त पहले शर्मिला ने इस मुद्दे पर खुलकर बात की थी। एक इंटरव्यू में सवाल किया गया था कि क्या अनुष्का की तरह आपको भी मंसूर अली खान को डिस्ट्रैक करने के लिए दोषी ठहराया जाता था? इस पर एक्ट्रेस ने कहा, ‘अक्सर, जब कभी उनसे गलती हो जाती थी, तो मुझे दोषी ठहराया जाता था कि मैं उन्हें डिस्ट्रैक्ट कर रही हूं। हालांकि, ऐसा मेरा कोई इरादा नहीं होता था। मैं स्टेडियम जाती थी और पब्लिक के बीच बैठकर मैच देखती थी।’
इतना ही नहीं, शर्मिला ने ये भी बताया कि एक बार मंसूर अली के खराब प्रदर्शन के लिए उनके पिता ने ही उन्हें दोषी ठहराया था। शर्मिला ने बताया, ”मुझे अक्सर इसके लिए दोषी ठहराया जाता था। कभी-कभी तो धमकियां भी मिलती थीं। लेकिन एक बार मेरे पिता ने भी मुझे इसको लेकर दोषी ठहराया। दरअसल, एक मैच के दौरान मंसूर अली खान ने एक गेंद छूट गई थी। मेरे पिता कहीं और बैठकर क्रिकेट देख रहे थे। उन्होंने मुझसे कहा कि मेरी वजह से मंसूर डिस्ट्रैक्ट हुए हैं।’
बता दें कि मंसूर अली अक्सर क्रिकेट के मैदान पर शर्मिला का स्वागत सिक्सर मारकर किया करते थे। वह जहां बैठती थीं, मंसूर अली उसी दिशा में सिक्सर जड़ते थे। दोनों की मुलाकात दिल्ली में हुई थी। पहली ही नजर में मंसूर शर्मिला को दिल दे बैठे थे। हालांंकि, शुरुआत में शर्मिला उन्हें बिल्कुल भाव नहीं देती थीं। ऐसे में मंसूर उन्हें इम्प्रैस करने का कोई मौका नहीं छोड़ते थे। एक बार उन्होंने शर्मिला के घर सात रेफ्रिजेटर भेज दिए थे।